img-fluid

‘बिग बॉस 18’ में जीते पैसे अभी तक नहीं मिले, करणवीर बोले-चैनल को छोड़ने वाले नहीं है

February 24, 2025

मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के विनर रहे एक्टर करणवीर मेहरा को अभी तक प्राइज मनी नहीं मिली है। करणवीर मेहरा (Karanvir Mehra) ने एक पॉडकास्ट में बताया कि एक तरफ जहां रोहित शेट्टी होस्टेड शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ की प्राइज मनी और कार उन तक पहले ही पहुंच चुकी है, वहीं दूसरी तरफ कलर्स टीवी के शो ‘बिग बॉस 18’ में जीती धनराशि अभी तक उनके खाते में नहीं आई है। करणवीर मेहरा ने कलर्स टीवी के प्रति प्यार जाहिर करते हुए कहा कि वह अब इस चैनल को छोड़ने वाले नहीं हैं। करण ने कहा कि KKK 14 कलर्स टीवी के साथ उनका पहला शो था और इस चैनल ने उन्हें बहुत सा पैसा और शोहरत दी है।

अभी तक नहीं मिली बिग बॉस की प्राइज मनी
करणवीर मेहरा ने कॉमेडी क्वीन भारती सिंह के पॉडकास्ट में कहा, “खतरों के खिलाड़ी 14 मेरा कलर्स टीवी के साथ पहला शो था। अब मेरा इस चैनल को छोड़ने का कोई मूड नहीं है। कलर्स आपको एक नाम-पहचान बना देता है। बिग बॉस 18 का विनिंग अमाउंट 50 लाख रुपये था और यह अभी तक मेरे खाते में नहीं आया है। खतरों के खिलाड़ी 14 की प्राइज मनी आ चुकी है, और जो कार मैंने जीती थी वो भी कुछ दिन में आ जाएगी। क्योंकि पहले मुझे मौका नहीं मिला था, इसलिए मैंने अब जाकर इसे बुक किया है।”



तो क्या स्क्रिप्टेड थी करणवीर मेहरा की जीत?
बिग बॉस को लेकर सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला सवाल भी भारती सिंह ने करणवीर मेहरा की ओर दागा, और उनसे पूछा कि क्या बिग बॉस स्क्रिप्टेड होता है? सवाल के जवाब में करणवीर मेहरा ने कहा, “सब ऊपर वाले की लीला है। मेरी जीत में कहीं न कहीं हर किसी का योगदान रहा है। मैं तो अंदर मजे कर रहा था और जीतने के बारे में सोच भी नहीं रहा था। मुझे घर में जितने हफ्ते रुकना था वो आंकड़ा पूरा हो चुका था, तो जीत-हार से खास फर्क पड़ने वाला नहीं था। यह एक पर्सनैलिटी शो है, और मैं ऑडियंस को रिझा पाने में कामयाब रहा।”

अभी कैसे वक्त बिता रहे हैं करणवीर मेहरा?
करणवीर मेहरा ने कहा कि यह शो किसी के ज्यादा या कम होने के बारे में नहीं है। अगर मैं सेकेंड भी आता तो भी मैं कोई अलग इंसान नहीं होता। एक वक्त पर मुझे कुछ देर के लिए लगा था कि मैं जीत जाऊंगा। बिग बॉस के बाद मुझे जो प्यार मिला है वो वाकई कमाल का है। मैं अपने फैंस के साथ खूब वक्त बिता रहा हूं। खासतौर पर उन आंटियों के साथ जिन्होंने मुझे ढेर सारा आशीर्वाद दिया है।”

Share:

  • शशि थरूर के CM बनने के अरमान से कांग्रेस में नाराजगी, पार्टी छोड़ने की लगी अटकलें

    Mon Feb 24 , 2025
    नई दिल्‍ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) की पार्टी नेतृत्व से बढ़ती नाराजगी अब खुलकर सामने आ रही है। हाल ही में उन्होंने कांग्रेस (Congress) में खुद को दरकिनार किए जाने की शिकायत की और यहां तक कह दिया कि अगर पार्टी को उनकी जरूरत नहीं है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved