img-fluid

त्योहारों पर चौराहों और मार्केट के फुटपाथों पर सामान फैलाने वाले दुकानदारों पर निगरानी शुरू

August 03, 2025

  • ई रिक्शा, ऑटो को बाजारों ,व्यस्ततम क्षेत्र में नहीं दी जाएगी एंट्री ,कलेक्टर ने यातायात विभाग को दिए निर्देश

इंदौर। त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। 15 अगस्त और राखी के प्रमुख त्योहार को देखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने व्यस्ततम चौराहों और राजवाड़ा, शीतला माता बाजार, बर्तन बाजार, मारोठिया क्षेत्र में ई रिक्शा के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इन क्षेत्रों में होने वाली भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक विभाग को जहां निर्देश दिए गए हैं, वहीं प्रशासन के अधिकारी सडक़ों पर सामान फैलाने वाले दुकानदारों पर भी नजर रखेंगे। रोस्टर प्रणाली अपनाकर एसडीएम, तहसीलदार और नगर निगम के अधिकारियों की ड्यूटी तय की जा रही है।

राखी के पर्व पर बाजारों में खरीदारों की संख्या बढऩे लगी है। राजबाड़ा सहित मुख्य बाजारों में आए दिन जाम लग रहा है। खरीदारों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आने वाले ग्राहकों को व्यस्ततम क्षेत्र में जाम की स्थिति से बचाने के लिए एक हफ्ते पूर्व ही व्यवस्थाएं जमाने के निर्देश जारी किए गए हैं। कलेक्टर आशीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राजबाड़ा शीतला माता बाजार जैसे भीड़ वाले इलाकों में तीन पहिया वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित की जा रही है। ट्रैफिक विभाग को निर्देश जारी किए गए हैं कि जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को पूर्व में ही चाकचौबंद कर लें, ताकि त्योहार के समय दबाव की स्थिति से बचा जा सके। ज्ञात हो की मुख्य मार्ग पर दुकानदारों द्वारा सामान रोड तक प्रदर्शित किया जाता है, जिसके कारण भी जाम की स्थिति बनती है, जिस पर भी लगाम लगाने की अभी से तैयारी की जा रही है। एसडीएम, तहसीलदार और अन्य अधिकारियों को पूर्व में भी ट्रैफिक व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी जा चुकी है, जिसे फिर से लागू किया जा रहा है।


फुटपाथों पर रहेगी नजर
कलेक्टर सिंह के अनुसार राजबाड़,ा शीतला माता बाजार, बर्तन बाजार, जैसे क्षेत्रों में दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर अतिक्रमण किया जाता रहा है, जिस पर संज्ञान लेकर समझाइए दी गई थी। एक बार फिर चेतावनी जारी की जा रही है, ताकि त्योहार के दौरान जाम की स्थिति से बचा जा सके। फुटपाथ पर दुकानदारों द्वारा पार्किंग की व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं कि दुकान पर आने वाले ग्राहकों की पार्किंग व्यवस्था भी दुकानदारों को ही संभालनी होगी। इसका ध्यान रखा जाए कि कोई भी वाहन मुख्य सडक़ पर पार्क नहीं हो।

Share:

  • इंदौर में 2000 से अधिक फर्जी जमीन की डायरियों पर खेल करता है चाचा-भतीजे का गिरोह

    Sun Aug 3 , 2025
    आज पुलिस ने गिरोह के 38 वे आरोपी को किया गिरफ्तार, अभी भी कई फरार इन्दौर। इंदौर और आस-पास के न्यायालयों में फर्जी जमानत देने वाले चाचा-भतीजा गिरोह के 38 वे आरोपी को क्राइम ब्रांच ने आज गिरफ्तार किया है। बताते है कि इस गिरोह में 50 से अधिक सदस्य हैं और पिछले कई सालो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved