img-fluid

बंदर ने रेलवे विभाग के छुड़ाए पसीने, एसी कोच की छत पर बैठकर पहुंचा आगरा से ग्वालियर, डेढ़ घंटे लेट हुई ट्रेन

March 19, 2025

ग्‍वालियर । अमृतसर (Amritsar) से चलकर बिलासपुर (Bilaspur) के बीच चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (Chattisgarh Express) में एक बंदर (Monkey) ने आगरा से ग्वालियर तक रेलवे विभाग (Railway Department) के पसीने छुड़ा दिए। बंदर ने पूरा सफर ट्रेन के एसी कोच H-1 की छत पर बैठकर तय किया। वह राजा की मंडी से ट्रेन पर सवार हुआ था और ग्वालियर के डबरा में वन विभाग ने उसे रेस्क्यू किया। इस दौरान आगरा से ग्वालियर तक 6 स्टेशनों पर ट्रेन को रोककर बंदर को उतारने की कोशिश की गई। पहले से एक घंटे देरी से चल रही ट्रेन इस वजह से डेढ़ घंटे से ज्यादा देर हो गई। यह बंदर रेलवे के लिए ढाई घंटे तक सिरदर्द बना रहा।


रेलवे अधिकारियों ने बताया कि राजा की मंडी, आगरा से गुजर रही छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के H-1 कोच की छत पर एक बंदर उछल-कूद कर रहा था। इस दौरान बंदर को करंट लग गया, जिससे वह घायल होकर कपलिंग के बीच कूद गया। इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद ट्रेन को आगरा कैंट, धौलपुर, मुरैना, बानमोर, ग्वालियर और डबरा स्टेशनों पर रोककर बंदर को उतारने की कोशिश की गई, लेकिन जैसे ही ट्रेन चलती, बंदर फिर से ट्रेन पर सवार हो जाता।

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर वन विभाग की टीम को बुलाया गया और करीब 10 मिनट तक चेकिंग की गई, लेकिन बंदर कहीं नहीं मिला। ट्रेन के चलने के बाद वह H-1 कोच की कपलिंग के बीच छिपा हुआ दिखा, जिसके बाद कंट्रोल को दोबारा सूचना दी गई। अंततः डबरा में बंदर को रेस्क्यू किया गया। इस तरह बंदर के कारण ट्रेन आगरा से ग्वालियर के बीच 30 मिनट तक प्रभावित रही। ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन पर 1 घंटे 8 मिनट देरी से पहुंची थी, जबकि ग्वालियर आते आते यह 1 घंटे 38 मिनट लेट हो गई। यानी, 30 मिनट की देरी बंदर की वजह से हुई।

Share:

  • UP : अब संभल में नहीं लगेगा सालार मसूद गाजी की याद में मेला, पुलिस प्रशासन ने नहीं दी परमीशन

    Wed Mar 19 , 2025
    नई दिल्‍ली । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) में इस बार सैयद सालार मसूद गाजी (Syed Salar Masood Ghazi) की याद में एक हजार साल से लगने वाला मेला (fair) नहीं लगेगा। पुलिस प्रशासन ने साफ कह दिया है कि किसी भी लुटेरे और आक्रांता की याद में मेला लगाने की इजाजत अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved