
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हमीरपुर (Hamirpur) में बंदरों (Monkeys) ने पेड़ पर बैठकर पैसों की बरसात कर दी. उन्होंने पेड़ पर बैठकर 11 हजार रुपये लुटा दिए, जिन्हें लूटने के लिए लोगों का तांता लग गया. यह पैसे एक दुकानदार के थे, जिसकी दुकान से रुपयों का बैग लेकर बंदर पेड़ पर चढ़ गए और पेड़ के ऊपर से पैसों की बारिश कर दी. ये मामला हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र (Maudha Kotwali area) के थाना चौराहा के पास मराठीपुर से सामने आया.
मराठीपुर के रहने वाले बाल गोपाल फुटपाथ में पूजा-पाठ सामग्री की दुकान लगाते हैं. उनकी दुकान पर एक बंदरों का झुंड आ गया और एक बंदर दुकानदार का पैसों का बैग लेकर पेड़ पर चढ़ गया, जिसमें 10 हजार 800 रुपये रखे थे. इसके बाद बंदरों ने एक-एक करके सभी नोट लुटाने शुरू कर दिए. पेड़ से नोट गिरते देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई.
पेड़ से पैसों की बारिश देखकर लगी लोगों की भीड़ ने फायदा उठाया और पैसे उठाकर ले गए, जिसके हाथ जितने पैसे आए. वह उतने लेकर चलता बना और कुछ लोग बंदरों की इस हरकत को वहीं खड़े होकर देखने लगे. इस दौरान कुछ लोगों ने रुपयों को उठाने में दुकानदार की मदद भी की, लेकिन इस दौरान वहां अफरा तफरी का माहौल बना रहा. ऐसे में यातायात भी प्रभावित हुआ, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात शुरू करवाया. करीब एक घंटे तक बंदरों ने पेड़ से पैसों की बारिश की.
ऐसे में पैसों की बारिश में जहां कुछ लोगों को खूब मजा आया और वह पैसे उठाकर ले गए. वहीं दूसरी ओर इससे दुकानदार को नुकसान हो गया. अपनी मेहनत की कमाई की बारिश होते देख दुकानदार की आंखों से आंसू निकल पड़े. कुछ लोगों ने दुकानदार की मदद भी की, लेकिन ज्यादातर लोग दुकानदार के पैसे उठाकर भाग गए. ऐसे में दुकानदार को 11 हजार में से सिर्फ 6 हजार रुपये ही मिले.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved