img-fluid

मॉनसून: रेगिस्तान हुआ पानी-पानी, बाड़मेर में सड़कों पर गाड़ियां बही

June 14, 2022

जयपुर। देश के कई हिस्‍सों में पिछले दो दिनों से प्री मॉनसून (Monsoon) की मेहरबानी होने लगी है। कई तेज हवाओं के साथ मानसून ने आमद दी तो कहीं बूंदाबांदी (Drizzling) से हुई। दूसरी ओर राजस्थान का कोना-कोना भीग रहा है। अममून बारिश से वंचित रहने वाला पश्चिमी राजस्थान का जैसलमेर (Jaisalmer of Western Rajasthan) भी इस बार तर-बतर हो गया। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर (India-Pakistan border) पर स्थित इस जिले में रविवार रात से सोमवार दोपहर तक इंद्रदेव पूरी तरह से मेहरबान रहे।

बता दें कि राजस्थान में प्री मॉनसून की बारिश ने सड़कों को पूरी तरह जलमग्न कर दिया। यहां करीब 3 घंटे तक लगातार बारिश हुई है। लगातार बारिश की वजह से यहां कई घरों में पानी घुस गया। कई गाड़ियां बारिश के पानी में बहती नजर आईं। जिले में सोमवार को सुबह से गर्मी व उमस ने लोगों के हाल बेहाल कर दिया था। सुबह से आसमान में बादल छाए हुए नजर आ रहे थे।

जबकि दोपहर बाद तेज हवा के बाद आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया। शहर में देर शाम को शुरू हुई बारिश काफी देर तक चली। सीमावर्ती बाड़मेर जिले में प्री मानसून बरसात में बीते 12 सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। 3 घंटे में जिले के विभिन्न इलाकों में करीब 67 एमएम तक बरसात हुई।
सीमावर्ती चौहटन इलाके में लगातार 4 घंटे के बाद पास चली भारी वर्षा के कारण कस्बे में एक बार की बाढ़ जैसे हालात बन गए यहां सड़कों पर खड़ी कार्य और दुपहिया वाहन पानी में बह गए तो दूसरी और घरों में 4 से 5 फुट तक पानी घुस आया।



चौहटन कस्बे सहित सरहदी गांवों में मौसम का मिजाज बदलने के बाद मूसलाधार बरसात का दौर शुरू हो गया। कस्बे में जमकर बरसात होने से पूरा कस्बा पानी ही पानी हो गया। लगातार कई घंटों तक चली मूसलाधार बारिश के चलते निचली बस्तियों में पानी भर गया, पहाड़ियों से तेज बहाव के साथ आए पानी में कई वाहन बहते नजर आए।

बताया जा रहा है कि बाड़मेर में करीब 3 घंटे तक लगातार बारिश से सड़कें दरिया बन गई और कई जगह पानी भर गया। बरसात के साथ, बिजली कड़कती रही। तेज रफ्तार वरसात से पूरा शहर ठहर गया। देर शाम को शहर की सड़कों पर पानी बहता रहा। लोग ड्यूटी के क बाद घरों की ओर लौट रहे थे, लेकिन बरसात के कारण बीच रास्ते में ही रुकना पड़ा। बारिश का जोर बढ़ता गया और देखते ही देखते सड़कों पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया। कई लोगों के दुपहिया वाहन पानी के कारण बंद हो गए।

बाड़मेर शहर में सोमवार रात 8.30 बजे तक 67.01 एमएम. रेकार्ड की गई। वहीं जिले के कई कस्बों में भी जमकर बरसात हुई है। कुछ मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा कि नागौर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, जालौर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, सीकर, पाली, बूंदी, कोटा, बारां, झुंझुनू, चूरू, बीकानेर, झालावाड़, अजमेर में हल्की से मध्यम वर्षा, आकाशीय बिजली और तेज हवा चलने की आशंका जताई है

Share:

  • देहरादून: 'केवल 3 दिन का पेट्रोल बचा है', अफवाह के बाद पंपों पर लगी भीड़, उमड़े लोग

    Tue Jun 14 , 2022
    देहरादून। ‘केवल तीन दिन का पेट्रोल बचा है, जल्दी भरवा लीजिए’, उत्तराखंड (Uttarakhand) में यह अफवाह क्या फैली… लोगों की लाइन पेट्रोल पम्प पर लग गई. सोमवार की रात को देहरादून(Dehradun), हरिद्वार, रूड़की समेत कई शहरों में अचानक पेट्रोल पंप (Petrol pump) पर लंबी-लंबी लाइन लग गई. एक अफवाह की वजह से भीड़ इतनी बढ़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved