
भोपाल। आज सुबह से ही सूरज बादलों की ओट से बाहर आ गए और तेज चमक के साथ नजर आ रहे हैं। सुबह से मौसम में नरमी बनी हुई है, लेकिन धूप खिलने से उमस बढ़ सकती है। इधर, आषाढ़ का महीना खत्म होने को है, लेकिन बारिश उम्मीद पर खरी नहीं उतर सकी है। मानसून के तेवर ढीले पड़ते ही रविवार को सूरज ने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। सुबह से ही तेज धूप निकली। तपन ऐसी कि जरा सी देर धूप में खड़ा रह पाना मुश्किल हो रहा है। हालांकि, शनिवार रात होते ही मानसून ने दम भरा करीब साढ़े 11 बजे जोरदार वर्षा शुरू हो गई। बादलों की तेज गडगड़ाहट और गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हुआ सिलसिला थम-थम कर रात भर जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, इसके असर से आगामी करीब पांच दिनों तक कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना भी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved