
देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) में मौसम का मिजाज (Weather changed) बदल गया है। मॉनसून गर्मी से राहत (Monsoon brings relief Heat) लेकर आया है, लेकिन भारी बारिश (Heavy rain) ने पहाड़ों पर मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मॉनसून ने पूरे राज्य को अपनी आगोश में ले लिया है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट्स के मुताबिक, आज पहाड़ों से लेकर मैदानों तक झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। जानिए आज कहां कैसा मौसम रहेगा।
मॉनसून की धमाकेदार एंट्री
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इस साल मॉनसून ने उत्तराखंड में समय से पहले, यानी 19 जून 2025 को दस्तक दे दी थी। अब तक यह पूरे राज्य को कवर कर चुका है। देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया, ‘मॉनसून इस बार तेजी से आगे बढ़ा है और अगले कुछ दिनों तक बारिश की गतिविधियां और तेज होंगी।’ पिथौरागढ़, बागेश्वर, और नैनीताल जैसे जिलों में मॉनसून की शुरुआत से ही जोरदार बारिश देखी गई है।
बारिश और ठंडक का कॉकटेल
आज उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों जैसे उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मैदानी इलाकों में, जैसे देहरादून, हरिद्वार, और उधम सिंह नगर, रुक-रुक कर बारिश और तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चलने की उम्मीद है।
देहरादून में आज अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम 23°C रहने का अनुमान है। पहाड़ी इलाकों में, जैसे मुक्तेश्वर, तापमान 20-25°C के बीच रहेगा। हवा में नमी का स्तर 60-70% रहेगा, जिससे मौसम में उमस का अहसास हो सकता है।
कहां कैसा रहेगा मौसम?
– पिथौरागढ़ और बागेश्वर: भारी बारिश का अलर्ट। स्थानीय प्रशासन ने बाढ़ और भूस्खलन से सावधानी बरतने की सलाह दी है।
– नैनीताल और चम्पावत: गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश होगी। पर्यटकों को सतर्क रहने की हिदायत।
– देहरादून और हरिद्वार: हल्की बारिश और तेज हवाएं दिन को सुहाना बनाएंगी।
– उधम सिंह नगर: रुद्रपुर में अगले 48 घंटों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन टीमें तैनात की हैं।
अभी बाकी है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून अगले 4-5 दिनों तक उत्तराखंड में सक्रिय रहेगा। 25 जून से बारिश की तीव्रता में और इजाफा हो सकता है, खासकर पर्वतीय जिलों में। डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया, “जलवायु परिवर्तन के कारण मॉनसून का सटीक अनुमान लगाना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन इस साल बारिश सामान्य से 10-15% अधिक हो सकती है।” चारधाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि वे मौसम अपडेट्स चेक करें और भूस्खलन से सावधान रहें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved