
नई दिल्ली। कोरोना के कम होते मामलों के बीच देश की संसद (indian Parliament) भी सुचारू रूप से चल सकेगी। 19 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू (Monsoon session of Parliament begins from July 19)किए जाने की घोषणा की गई है। सदन को 13 अगस्त तक चलाए जाने की जानकारी भी दी गई है। इस बीच कोरोना (Corona) के प्रोटोकॉल (Protocal) का खास पालन किया जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि करीब एक महीने तक चलने वाले मॉनसून सत्र के दौरान 20 बैठकें होने की संभावना है। आमतौर पर संसद का मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होता है और स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) से पहले समाप्त हो जाता है।
मानसून सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने अपने मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों से कहा है कि वे कोरोना महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई को विफल करने के विपक्षी दलों के प्रयासों को सामने लाएं। पिछले दिनों पीएम मोदी ने कथित तौर पर मंत्रियों को संसद के आगामी मानसून सत्र के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया था। उन्होंने मंत्रियों से सत्र के लिए तैयार रहने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि वे महामारी से निपटने के संबंध में विपक्ष द्वारा किए गए किसी भी झूठे दावे का खंडन करने में सक्षम हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved