
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान मण्डल (Uttar Pradesh Legislature) के दोनों सदनों (both the houses) का मानसून सत्र (Monsoon session) 17 अगस्त से शुरु होगा। योगी कैबिनेट की बैठक में भी इस प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया गया। राज्य विधान मण्डल के दोनों सदनों (विधान सभा व विधान परिषद) का पिछला सत्र 18 फरवरी से चार मार्च तक चला था।
संविधान के अनुच्छेद 174 के खण्ड (1) में यह व्यवस्था है कि विधान मण्डल के प्रत्येक सदन के एक सत्र की अंतिम बैठक और आगामी सत्र की प्रथम बैठक के लिए नियत तारीख के बीच छह माह का अन्तर नहीं होगा।
ऐसे में चूंकि पिछले सत्र में विधान सभा एवं विधान परिषद की अंतिम बैठक चार मार्च को हुई थी, अतः इस संवैधानिक व्यवस्था के क्रम में विधान मण्डल का आगामी सत्र चार सितम्बर से पूर्व आहूत किया जाना अपेक्षित है।
प्रदेश में विधान सभा का चुनाव भी अगले वर्ष जनवरी-फरवरी माह में होने वाला है। ऐसे में माना जा रहा है कि योगी सरकार के कार्यकाल का यह अंतिम सत्र होगा। योगी सरकार इस सत्र में अनुपूरक बजट भी पारित करा सकती है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved