
नई दिल्ली। मॉनसून (Monsoon) का मध्य सीजन करीब आ चुका है। इस सीजन में कहां कितनी बरसात (Rain) हुई, इसका आंकड़ा भी सामने आ चुका है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक भारत (India) में सामान्य से 8 फीसदी ज्यादा बरसात (8 percent More Rainfall than Normal) हुई है। किसानों (Farmers) के लिए यह खुशबरी है कि बरसात का यह प्रतिशत खरीफ की फसल के लिए अच्छा है। आंकड़ों के मुताबिक एक जुलाई से 28 जुलाई के बीच देश में कुल 440.1 एमएम बारिश हुई है। अगर क्षेत्रवार आंकड़ों की बात करें तो लगभग सभी क्षेत्रों में सामान्य या सामान्य से अधिक बरसात (Rain) हुई है। केवल पूर्वी और उत्तरी पूर्वी भारत में थोड़ी कमी रही। पूर्वी भारत में जुलाई में माइनस 28 फीसदी और सीजन में अभी तक माइनस 23 फीसदी बारिश हुई है।
इन प्रदेशों में बारिश में कमी
मौसम विभाग के मुताबिक इस मौसम में अब तक पंजाब, बिहार, सिक्किम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में बारिश की कमी रही है। मॉनसून के चार महीनों में, जुलाई में सबसे अधिक बारिश होती है और यह सीजन के लिए अहम है। इस साल अनुमान है कि पूरे देश में जुलाई के महीने में अच्छी बरसात होगी। इससे पहले जून में सामान्य से अधिक बरसात हुई थी। इससे खरीफ फसल अच्छी होने की उम्मीद बढ़ गई थी। वहीं, जल संसाधनों में भी अच्छी तरह से पानी भर जाने की आशा है।
जुलाई की बात
पूरे भारत में जुलाई के 28 दिनों में मात्र 12 दिन ऐसे रहे, जब बारिश सामान्य से कम रही। इस दौरान औसत बारिश सामान्य से 10.5 फीसदी अधिक रहा। देश भर में दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत 29 जून को होने के बाद, जुलाई में पूरे भारत में 28 जुलाई तक 267.4 मिमी बारिश हुई। यह सामान्य से 5.4 फीसदी अधिक रही।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved