img-fluid

7 दिन में पूरी तरह लोट जाएगा मानूसन, 18 राज्यों में तूफानी हवाओं और बारिश का अलर्ट

September 23, 2025

नई दिल्ली: दक्षिण-पश्चिम मानसून (Southwest monsoon) का लास्ट फेज चल रहा है और अगले 7 दिन में मानूसन (monsoon) पूरी तरह वापस चल जाएगा, लेकिन जाते-जाते भी मानसून के बादल कुछ राज्यों में जमकर बरस रहे हैं. पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भारी बारिश ने तबाही मचाई है, वहीं अगले 6 दिन पूर्वोत्तर भारत (असम, मेघालय), महाराष्ट्र, पूर्वी भारत और दक्षिण भारत में तूफानी हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. हालांकि उत्तर भारत के राज्यों में गर्मी और उमस है, लेकिन दिल्ली-NCR में 2-3 दिन बार मौसम करवट बदल सकता है. आइए जानते हैं कि दिल्ली-NCR समेत पूरे देश में 29 सितंबर तक मौसम कैसा रहेगा?

बता दें कि पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्रों, उससे सटे उत्तरी ओडिशा और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के तटीय क्षेत्रों में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. 25 सितंबर तक उत्तर-पश्चिम और मध्य बंगाल की खाड़ी पर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. वहीं अगले 24 घंटे में दक्षिण-पश्चिम मानसून गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों से वापिस चला जाएगा.


मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक से दक्षिण महाराष्ट्र तट तक ऊपरी हवाओं का साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है. 26 सितंबर को दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों से दूर उत्तर-पश्चिम और उससे सटी पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में अवदाब का मजबूत क्षेत्र बनने की भी संभावना है, जिसके एक्टिव होने से हवाएं चलती हैं और बारिश होती है.

बता दें कि दिल्ली-NCR में फिलहाल मौसम साफ है और 26 सितंबर तक साफ ही रहेगा. सुबह-शाम ठंडी हवा चल सकती है, लेकिन दिन में धूप निकलने से गर्मी और उमस का अहसास हो सकता है. IMD की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में 27, 28, 29 सितंबर को हल्के बादल छाए रह सकते हैं. उसके बाद अक्टूबर के पहले हफ्ते से सर्दी का मौसम दस्तक दे सकता है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो दिल्ली का अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में उत्तर-पश्चिम दिशा से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चलीं, वहीं 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलीं.

IMD की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व और मध्य भारत में अगले 5 दिन तूफान आने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है. ओडिशा, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में 24 से 27 सितंबर तक अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. 24 सितंबर को बिहार में, 24-25 सितंबर को झारखंड और पश्चिम बंगाल में अलग-अलग जगहों पर बादल बरस सकते हैं.

पश्चिम भारत में अगले 7 दिन अलग-अलग जगहों पर तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. गुजरात में 27 से 29 सितंबर के बीच, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा, कोंकण, गोवा में 26 से 29 सितंबर के बीच अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. उत्तर-पूर्व भारत में 24 से 29 सितंबर के बीच असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर तूफान आने और भारी बारिश होने की संभावना है.

दक्षिण भारत में 24 से 28 सितंबर तक तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और तेलंगाना में, 25-26 और 27 सितंबर को तमिलनाडु में, 25 से 28 सितंबर के बीच केरल और माहे में, 26-27 सितंबर को रायलसीमा और तटीय कर्नाटक में, 26 से 28 सितंबर के बीच उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर तूफानी हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है.

Share:

  • Shahrukh Khan receives his first National Award, Mohanlal receives the Dadasaheb Phalke Award, Rani Mukerji receives Best Actress; see the full list

    Tue Sep 23 , 2025
    New Delhi: The moment everyone has been waiting for has finally arrived. Shahrukh Khan is set to receive the National Film Award for his blockbuster film “Jawaan.” The news has sent a wave of joy through his fans and the entire film industry. Now, the wait for King Khan to receive the award is over. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved