
नई दिल्ली। देश में मानसून(Monsoon) के आगमन को लेकर मौसम विभाग(weather department) ने संभावना जताई है। मौसम विभाग(weather department) के मुताबिक 31 मई को मानसून(Monsoon) केरल (Kerala)पहुंच सकता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग Indian Meteorological Department (IMD) के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून(Southwest monsoon) के 31 मई को केरल तट से टकराने की संभावना है। अगर ऐसा होताहै तो दक्षिणी राज्य में मानसून समय से पहले पहुंच जाएगा। गुरुवार को मालदीव-कोमोरिन क्षेत्रों के कुछ और हिस्सों में मानसून आगे बढ़ा और बंगाल की खाड़ी के अधिकांश दक्षिण-पूर्व और पूर्व-मध्य क्षेत्रों तक पहुंच गया।
जैसे-जैसे मानसून (Monsoon) के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं, केरल के कई इलाकों में लगातार हल्की से मध्यम-तीव्रता वाली बारिश हो रही है। केरल के कई इलाकों में इस सप्ताह की शुरुआत से लगातार हल्की से मध्यम-तीव्रता वाली बारिश हो रही है। एर्नाकुलम, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, पठानमथिट्टा और तिरुवनंतपुरम जिलों में 24 घंटे में 19 मिमी से 115 मिमी के बीच बारिश दर्ज की गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved