
इंदौर। रजिस्ट्र्रार कार्यालय (registrar office) ने वित्तीय वर्ष का अंतिम माह होने के चलते रविवार को भी कार्यालय तो खुला रखा, लेकिन आलम यह है कि आम दिनों में भी सर्वर डाउन होने के कारण रजिस्ट्री (registry) के लिए लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। झुलसाती गर्मी में कार्यालय के अंदर जहां लोगों की कतार लगी है, वहीं बाहर भी लोग इंतजार करते नजर आए।

इंदौर के पंजीयन कार्यालय (registration office) में वित्तीय वर्ष का अंतिम माह होने के कारण इन दिनों संपत्ति के पंजीयन के लिए जहां कतार लगी हुई है, वहीं सर्वर डाउन होने की परेशानी आम बनी हुई है। जिन लोगों को स्लॉट (Slot) का समय दिया जाता है वे दो-दो घंटे इंतजार करने के बाद भी दस्तावेजों का पंजीयन नहीं करा पा रहे हैं। भीषण गर्मी के चलते पंजीयन कार्यालयों के बाहर कनात तो लगाई गई है, लेकिन भीड़ के चलते लोग जमीन पर बैठे भी नजर आ रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved