
मुम्बई। प्राइवेट सेक्टर (Private Sector) के यस बैंक (Yes Bank) के शेयर पर आपका दांव है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज (International rating agency Moody’s) ने यस बैंक (Yes Bank) की रेटिंग में बदलाव किया है। इस खबर के बीच यस बैंक के शेयर शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए।
क्या है रेटिंग एजेंसी का फैसला
मूडीज ने यस बैंक की रेटिंग को Ba3 से बढ़ाकर Ba2 कर दिया है। इसके अलावा बैंक के क्रेडिट प्रोफाइल में सुधार के कारण आउटलुक को बदलकर ‘स्थिर’ कर दिया है। यस बैंक के बेसलाइन क्रेडिट मूल्यांकन को भी b1 से बढ़ाकर ba3 कर दिया गया है। रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा- यस बैंक की ‘बीए2’ डिपॉजिट रेटिंग इसकी ‘बीए3’ बीसीए (बेसलाइन क्रेडिट असेसमेंट) से एक पायदान ऊपर है।
प्रशांत कुमार के कार्यकाल का विस्तार
इस बीच, यस बैंक ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने लेंडर यानी यस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत कुमार के कार्यकाल विस्तार को मंजूरी दे दी है। यह विस्तार छह महीने का है, जो 6 अक्टूबर से प्रभावी होगा, या जब तक कोई नया एमडी और सीईओ कार्यभार नहीं संभाल लेता। बता दें कि बैंक ने नए सीईओ की तलाश शुरू कर दी है और वैश्विक भर्ती फर्मों के साथ बातचीत कर रहा है। बैंक के प्रमुख के रूप में प्रशांत कुमार का तीन साल का कार्यकाल अक्टूबर में समाप्त हो रहा है।
यस बैंक की डील
मई के महीने में यस बैंक की हिस्सेदारी को लेकर एक बड़ी डील हुई थी। जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (एसएमबीसी) ने भारतीय स्टेट बैंक से 13.19 प्रतिशत और अन्य बैंकों से 6.81 प्रतिशत की द्वितीयक हिस्सेदारी खरीद के माध्यम से यस बैंक में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक निश्चित समझौता किया था। यह समझौता 21.5 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 13,483 करोड़ रुपये में हुआ था। एसबीआई ने 8,889 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी बेचने की बात कही थी। इसके अलावा जो बैंक हिस्सेदारी बेच रहे हैं उनमें एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved