
मुंबई। छोटे पर्दे के सबसे विवादित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस की शुरुआत इस बार OTT के जरिए हुई है. इस शो का प्रसारण शुरुआती कुछ हफ्तों तक OTT प्लेटफॉर्म वूट सिलेक्ट पर चलेगा, लेकिन इसके बाद शो को टीवी पर शिफ्ट कर दिया जाएगा जहां एक पर फिर से सलमान खान(Salman Khan) इसे होस्ट करते नजर आएंगे.
शो के इस नए सीजन की शुरुआत के साथ ही इसमें झगड़ों और विवादों का सिलसिला शुरू हो गया है. शो की कंटेस्टेंट मूस जट्टाना (Moose Jattana) लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. शो में आने के बाद यूट्यूबर मूस जट्टाना (Moose Jattana) की फैन फॉलोइंग पहले से काफी ज्यादा बढ़ गई है. शो में उन्होंने हाल ही में प्रतीक के साथ बातचीत में बताया कि वह एक बाइसेक्सुअल हैं.
मूस (Moose Jattana) ने कहा कि वह लड़कों के प्रति ज्यादा आकर्षित महसूस करती हैं लेकिन उनका लड़कियों के साथ रिश्ता भी उतना ही महत्वपूर्ण है. उन्होंने बातचीत में साफ कहा कि यदि उनका बॉन्ड किसी लड़के की तुलना में लड़की के साथ ज्यादा अच्छा होगा तो वह उस लड़की के साथ सेटल होने में ज्यादा सहज महसूस करेंगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved