
कैलिफोर्निया। वैश्विक महामारी (Global Pandemic) कोरोना वायरस (Corona Virus) से बचाव के लिए पूरी दुनिया मास्क (Mask) को बहुत जरूरी मान रही है। लेकिन मास्क(Mask) को लेकर अमेरिका(America) में एक रेस्टोरें(Restaurant) के मालिक ने अजीबोगरीब नियम बनाया है। रेस्टोरें(Restaurant) में मास्क लगाकर आने वाले ग्राहकों को 5 डॉलर (लगभग 363 रुपये) का एक्सट्रा चार्ज (Extra charge) चुकाना पड़ रहा है। इस नियम को लेकर रेस्टोरेंट मालिक (Restaurant owner) का कहना है कि लॉकडाउन (Lockdown) के कारण ‘सामूहिक रूप से हुए नुकसान’ की भरपाई के लिए ग्राहकों को यह भुगतान करना चाहिए।
दरअसल, कैलिफोर्निया (California) के मेंडोकिनो में फिडलहेड कैफे (Fiddlehead cafe) के मालिक क्रिस कैसलमैन का मानना है कि लोग समाज की बेहतरी के लिए ही मास्क पहन रहे हैं। ऐसे लोगों को 5 डॉलर का एक्सट्रा चार्ज देने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। इस एक्सट्रा चार्ज से इक्कट्ठा हुआ पैसा चैरिटी के लिए जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved