img-fluid

देश के चार राज्‍यों में और मिले ओमिक्रोन के मरीज, संख्या बढ़कर हुई 290

December 23, 2021

नई दिल्ली। देश में कोरोना के नये वेरियंट ओमिक्रोन (Variant Omicron) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में ओमिक्रोन (Variant Omicron) के मामले बढ़कर 290 हो गए हैं। इनमें से 90 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश के 17 राज्यों में ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है।

केंद्र सरकार इस वेरिएंट पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं और लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। इस बीच को गुजरात, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और तेलंगाना में ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 290 पर पहुंच गई है, हालांकि 90 से अधिक मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. तेलंगाना में ओमिक्रॉन के 14 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में इस प्रकार के मामलों की कुल संख्या 38 हो गई है।



जारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के अब तक 65 मामले रिपोर्ट हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में यह संख्या तेजी से बढ़ कर 57 हो गई है। तेलंगाना में 38, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 22, केरल में 24, गुजरात में 23, जम्मू व कश्मीर में 3, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 2-2, वही आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़ में एक-एक ओमिक्रोन के मामले रिपोर्ट किए गए हैं।

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमण्यन ने बताया कि सूबे में 33 नए ओमीक्रोन केस आने के साथ इसके कुल मामले 34 हो गए हैं। राजधानी चेन्नै में ही ओमीक्रोन के 26 ममले आए हैं। मदुरै में 4, तिरुवनमलाई में 2 और सलेम में इसका 1 मामला सामने आया है। सुब्रमण्यन ने बताया कि हाल के दिनों में सूबे में विदेश से आए 104 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

भारत में ओमीक्रोन केस की स्टेटवाइज लिस्ट

राज्यओमीक्रोन केस
महाराष्ट्र65
राजस्थान22
दिल्ली57
गुजरात23
उत्तर प्रदेश2
जम्मू3
केरल24
कर्नाटक19
तेलंगाना38
आंध्र प्रदेश1
हरियाणा6
उत्तराखंड1
चंडीगढ़1
पश्चिम बंगाल2
तमिलनाडु34
ओडिशा2
लद्दाख1
कुल (* 23 दिसंबर सुबह 10 बजे तक)290

Share:

  • लोकसभा और राज्यसभा की लाइव कार्यवाही अब मोबाइल पर भी, लोकसभा स्पीकर ने लांच किया Mobile App

    Thu Dec 23 , 2021
    नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने मंगलवार को संसद की कार्यवाही टेलीकास्ट (Parliament proceedings telecast) करने के लिए एक ऐप (Mobile App) शुरू करने की घोषणा की है. इस ऐप के जरिए आप अपने मोबाइल पर ही संसद की लाइव कार्यवाही देख सकेंगे। ऐप के जरिए लोग सदन की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved