img-fluid

देश में Corona के नए मरीजों से स्वस्थ होने वाले अधिक, रिकवरी रेट बढ़कर 91.60 प्रतिशत

May 31, 2021

नई दिल्ली । देश में कोरोना (Corona) के नए मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक लाख,52 हजार,734 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 3 हजार, 128 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में दो लाख, 38 हजार,022 मरीज स्वस्थ हुए हैं।


सोमवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना (Corona) के कुल 2 करोड़,80 लाख,47 हजार,534 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अब तक 3 लाख,29 हजार,100 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 20 लाख,26 हजार,092 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 2 करोड़,56 लाख,92 हजार,342 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो राहत की बात है। रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 91.60 प्रतिशत हो गया है। आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 16 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। 30 मई को 16 लाख,83 हजार,135 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 34 करोड़,48 लाख,66 हजार,883 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Share:

  • न्‍यूजीलैंड के कैंटरबरी क्षेत्र में बाढ़ के बाद स्‍टेट इमरजेंसी की घोषणा

    Mon May 31 , 2021
    वेंलिंगटन। न्‍यूजीलैंड के कैंटरबरी क्षेत्र (Canterbury Region of New Zealand)में आई लगातार हुई तेज बारिश (heavy rain) के बाद स्थिति गंभीर (Situation critical) हो गई है। इस क्षेत्र में आई भयंकर बाढ़ (widespread flooding) के बाद सैकड़ों लोगों को वहां से हटाकर सुरक्षित स्‍थानों पर ले जाया गया है। इसके लिए प्रशासन ने हेलीकॉप्‍टर का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved