img-fluid

दो सितंबर तक 1.55 लाख से ज्यादा आईटीआर-यू दाखिल : आयकर विभाग

September 05, 2022

नई दिल्ली। आयकर विभाग (Income tax department) ने कहा कि 2 सितंबर, 2022 तक 1.55 लाख से ज्यादा (More than 1.55 lakh) अद्यतन आयकर रिटर्न (आईटीआर-यू) फॉर्म (updated Income Tax Return (ITR-U) forms submitted) जमा किए गए हैं। आयकर विभाग ने रविवार को एक ट्वीट कर यह जानकारी दी है।


आयकर विभाग के ट्वीट के मुताबिक दो सितंबर 2022 तक 1.55 लाख से ज्यादा अद्यतन आयकर रिटर्न जमा हुए हैं। विभाग के मुताबिक 20 हजार से ज्यादा करदाताओं ने आकलन वर्ष 2020-21 और 2021-22 यानी वित्त वर्ष 2019-20 और 2020-21 के लिए ये आईटीआर-यू दाखिल किए हैं।

उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने अद्यतन आयकर रिर्टन (अपडेटेड आईटीआर) भरने के लिए इस साल मई में यह फॉर्म अधिसूचित किया था। ये आईटीआर वित्त अधिनियम 2022 के आयकर अधिनियम के तहत आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए एक नया प्रावधान है। आईटीआर-यू जमा करने के दौरान करदाता को देय कर के साथ अतिरिक्त शुल्क का भुगतान भी करना है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • मप्र में कोरोना के 46 नये मामले, 79 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

    Mon Sep 5 , 2022
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 46 नये मामले (46 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 79 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 53 हजार 638 हो गई है। हालांकि, राहत की बात […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved