img-fluid

मुंबई में लालबागचा राजा के विसर्जन में हुईं 100 से अधिक मोबाइल और कई सोने की चेन चोरी चोरी की वारदातें

September 08, 2025


मुंबई । मुंबई में लालबागचा राजा के विसर्जन में (During the immersion of Lalbaugcha Raja in Mumbai) 100 से अधिक मोबाइल और कई सोने की चेन चोरी चोरी की वारदातें हुईं (More than 100 Mobile Phones and several Gold Chains were Stolen) ।

गणेशोत्सव के सबसे बड़े और लोकप्रिय जुलूस लालबागचा राजा के विसर्जन के दौरान इस साल भी लाखों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लगभग 32 से 35 घंटे तक चले इस भव्य जुलूस में भक्त अपने प्रिय गणपति के अंतिम दर्शन के लिए लालबाग से गिरगांव चौपाटी तक पैदल यात्रा करते रहे, लेकिन श्रद्धा और भक्ति के इस माहौल में जेबकतरों और स्नैचरों ने भीड़ का फायदा उठाया और बड़ी संख्या में भक्त चोरी की घटनाओं का शिकार हो गए।

मुंबई पुलिस के अनुसार, इस वर्ष जुलूस के दौरान 100 से अधिक मोबाइल चोरी की शिकायतें दर्ज की गईं। कालाचौकी पुलिस थाने के बाहर शिकायत दर्ज कराने के लिए भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। अब तक 20 मामले आधिकारिक तौर पर दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 4 चोरी हुए फोन पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने इस संबंध में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।मोबाइल चोरी के अलावा सोने की चेन चोरी के भी कई मामले सामने आए। पुलिस ने बताया कि अब तक 10 केस दर्ज किए गए हैं। इनमें से 2 सोने की चेन बरामद कर ली गई हैं, जबकि 12 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

इसी बीच, मुंबई की भोईवाड़ा पुलिस ने विसर्जन जुलूस के दौरान ड्रोन के इस्तेमाल से जुड़े मामलों में भी केस दर्ज किया है। नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है।हर साल की तरह इस बार भी लालबाग और आसपास के क्षेत्रों में संगठित गिरोह सक्रिय रहे। भीड़भाड़ में सैकड़ों भक्त उनकी चालों का शिकार हुए। पुलिस की कड़ी तैनाती और सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद इन घटनाओं ने सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

गणेशोत्सव के दौरान कड़ी सुरक्षा और पुलिस तैनाती के बावजूद, इन घटनाओं ने गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और ऐसे भीड़-भाड़ वाले धार्मिक आयोजनों में शामिल होने के दौरान अपने मोबाइल फोन, आभूषण और कीमती सामान सुरक्षित रखें। लालबागचा राजा के विसर्जन के दौरान हुई चोरियों ने न केवल कई भक्तों के उत्सव के उत्साह को कम किया, बल्कि पुलिस के लिए भी एक बड़ी चुनौती पेश की। हालांकि, पुलिस कुछ मामलों को तेजी से सुलझाने में कामयाब रही।

Share:

  • जबलपुर के बरगी डैम से लीक हो रहा पानी, प्रशासन अलर्ट, दिल्ली से आएंगे एक्सपर्ट

    Mon Sep 8 , 2025
    जबलपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार हो रही बारिश से जबलपुर का बरगी डैम (Bargi Dam of Jabalpur) पूरी तरह से भरा हुआ है. वहीं अब बरगी डैम से पानी लीक होने की बात सामने आ रही है. जिसके बाद जबलपुर प्रशासन और नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण भी अलर्ट पर है. बरगी बांध में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved