
उज्जैन। जम्मू स्थित वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के कारण इंदौर-मालवा एक्सप्रेस में सौ से अधिक वेटिंग चल रही है। हालांकि इस ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाने के साथ ही स्पेशल ट्रेन का संचालन करने के लिए स्थानीय रेल प्रशासन ने रेल मुख्यालय को पत्र लिखा है, बावजूद इसके इंदौर से उज्जैन होकर कटरा तक जाने वाली इस मालवा एक्सप्रेस ट्रेन में रिजर्वेशन कराने वालों की इतनी भीड़ है कि सीट ही नहीं मिल रही है।
रेलवे पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि मालवा एक्सप्रेस के साथ ही हावड़ा और अन्य लगभग सभी प्रमुख ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ है। नवरात्रि सोमवार से शुरु होगी तथा इस दौरान या तो लोग अपने घरों की ओर जाते है या फिर देवी मंदिरों के दर्शन के लिए यात्रियों का आना जाना लगा रहता है। जिन स्थानों पर प्रमुख देवी मंदिर है और वहां तक जाने वाली जितनी भी ट्रेनें है, लगभग उन सभी में रिजर्वेशन फूल है। बता दें कि मालवा एक्सप्रेस इंदौर से होकर उज्जैन आती है तथा यह एक मात्र ऐसी ट्रेन है जो वैष्णो देवी मंदिर तक सीधी जाती है। सामान्य दिनों में इस ट्रेन में भले ही रिजर्वेशन आसानी से मिल जाता हो लेकिन नवरात्रि के दौरान इसमें सीट की उपलब्धता आसान नहीं रहती है। रेल अधिकारियों के अनुसार उज्जैन से ही अभी सौ से अधिक वेटिंग है और यह वेटिंग आज शाम से कल तक ओर अधिक बढ़ जाएगी।
हालांकि रेलवे पीआरओ मीना का यह कहना है कि हमने रेलवे मुख्यालय को अतिरिक्त कोच लगाने के लिए पत्र लिखा है तथा उम्मीद है कि आज शाम तक या फिर कल सुबह तक किसी भी हालत में अतिरिक्त कोच लगाने के लिए निर्देश जारी हो जाएंगे। हमने अतिरिक्त कोच लगाने के लिए तैयारी कर रखी है। रेल अधिकारियों के अनुसार हावड़ा एक्सप्रेस, देहरदून एक्सप्रेस, रीवांचल एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के अलावा वैष्णो देवी तथा अन्य प्रमुख देवी मंदिरों तक जाने वाली ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी किया जा सकता है, लेकिन अभी इस संबंध में मुख्यालय से किसी तरह के निर्देश प्राप्त नहीं हो सके है। बता दें कि ट्रेनों के अलावा बसों में भी बुकिंग कराने वालों की भीड़ है। बताया गया है कि नवरात्रि में यात्रियों की संख्या अधिक होने का फायदा कतिपय ट्रेवल्स संचालकों द्वारा उठाया जा रहा है तथा सामान्य दिनों की अपेक्षा अभी किराया भी दुगना कर दिया गया है। पूरी नवरात्रि एवं दीवाली तक यह स्थिति बनी रहेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved