img-fluid

अफगानिस्तान में भूकंप से 1400 से ज्यादा मौतें, मदद को आगे आया भारत

September 03, 2025

डेस्क: अफगानिस्तान (Afghanistan) में आए भयावह भूकंप (Earthquake) से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रविवार रात आए इस भूकंप में 1400 से ज्यादा लोगों की जान चली गई और 2500 से ज्यादा लोग घायल (Injured) हो गए. भारत (India) ने अफगानिस्तान के लोगों की सहायता के लिए 21 टन राहत सामग्री पहुंचाई है. विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने कहा कि भारत अफगानिस्तान की हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर भारत हर संभव मानवीय सहायता देने के लिए तैयार है.


तालिबान ने सभी देशों से इस संकट घड़ी में मदद करने की अपील की. ब्रिटेन, चीन और कई देशों ने अफगानिस्तान को इस संकट से बाहर निकलने के लिए आपदा राहत सहायता की पेशकश की है. ब्रिटेन ने 10 लाख पाउंड की आपात सहायता देने का वादा किया है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि भारतीय भूकंप सहायता हवाई मार्ग से काबुल पहुंच रही है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को कंबल, टेंट, स्वच्छता किट, जल भंडारण टैंक, जनरेटर, रसोई के बर्तन, पोर्टेबल वाटर प्यूरीफायर, स्लीपिंग बैग, आवश्यक दवाइयां, व्हीलचेयर, हैंड सैनिटाइजर और जरूरी दवाइयों सहित 21 टन राहत सामग्री अफगानिस्तान भेजी गई है. मंत्री ने कहा कि भारत अफगानिस्तान की हर स्थिति पर नजर बनाए रखेगा और आने वाले दिनों में जरूरत पड़ने पर और ज्यादा मानवीय सहायता भेजेगा.

Share:

  • कप्तान हैरी ब्रूक की एक गलती से बदल गया इंग्लैंड का 54 साल पुराना इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा

    Wed Sep 3 , 2025
    नई दिल्‍ली । इंग्लैंड की टीम(England team) के लिए साउथ अफ्रीका(south africa) के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series)के पहले मुकाबले में एक इतिहास लिखा गया, लेकिन ये इतिहास(History) गलत कारणों के चलते बना। लीड्स के हेडिंग्ले में खेला गया पहला वनडे मुकाबला मेजबान इंग्लैंड की टीम के लिए किसी बुरे सपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved