img-fluid

एक छत के नीचे होंगे दुनियाभर के 1500 से ज्यादा पत्रकार, G-20 के लिए ऐसा है इंटरनेशनल मीडिया सेंटर

September 07, 2023

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी G-20 शिखर सम्मेलन के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. वीवीआइपी होटल से लेकर आयोजन स्थल पूरी तरह से जगमगा रहे हैं. प्रगति मैदान के अत्याधुनिक भारत मंडपम में होने वाले मुख्य आयोजन में शामिल होने के लिए न सिर्फ देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे बल्कि दुनियाभर के मीडियाकर्मी भी उपस्थित रहेगी. ऐसे में मंडपम में उनके लिए विशेष मीडिया सेंटर बनाया गया है.

देशभर के मीडियाकर्मी जी 20 शिखर सम्मेलन को कवर करने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं. उनके लिए प्रगति मैदान में इंटरनेशनल मीडिया सेंटर बनाया गया है जहां उनकी सुविधाओं से जुड़ी सभी चीजें उपलब्ध करवाई गई हैं. हाई-स्पीड इंटरनेट से लेकर अंतरराष्ट्रीय प्रसारण केंद्र यहां बनाया गया है. इसके जरिए पत्रकार पूरी दुनिया में जी 20 का प्रसारण कर पाएंगे. इसके अलावा पत्रकारों के लिए इस सेंटर में स्पेशल इंटरव्यू रूम, रिकॉर्डिंग रूस और ब्रॉडकास्ट रूम तैयार किए गए हैं.


मीडिया सेंटर के मुख्य हॉल में पत्रकारों के लिए स्पेशल डेस्क रखी गई हैं. काम करने के लिए कुल 9 जोन बनाए गए हैं. अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर की तैयारी का जायजा लेने के लिए खुद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर कुछ दिनों पहले पहुंचे थे. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा के अनुसार जी20 में 1500 से भी ज्यादा पत्रकारों के आने की संभावना है. स्पेशल आयोजनों के लिए इस सेंटर में स्टूडियों भी बनाए गए हैं.

प्रेस ब्रीफिंग के लिए भी मीडिया सेंटर में बनाए गए हैं. काम करने के लिए यहां कुल 1300 से वर्क स्टेशन बनाए गए हैं. मीडिया सेंटर में विभिन्न देशों के दूतावास से आए अधिकारियों के लिए भी स्पेशल व्यवस्था की गई है. इसके अलावा कई मीटिंग रूस भी तैयार किए गए हैं. जी20 आयोजन में दिल्ली में 20 सदस्य देशों सहित 40 देशों के प्रतिनिधियों आएंगे. इनके स्वागत के लिए विशेष तरह की तैयारियां की गई हैं. आयोजन के लिए पूरी राजधानी को छावनी में बदल दिया गया है.

Share:

  • G20 को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाएंगे, PM मोदी बोले- आम लोगों का हो विकास

    Thu Sep 7 , 2023
    नई दिल्ली: ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ हमारी भारतीय संस्कृति के इन दो शब्दों में एक गहरा दार्शनिक विचार समाहित है. इसका अर्थ है, ‘पूरी दुनिया एक परिवार है.’ यह एक ऐसा सर्वव्यापी दृष्टिकोण है जो हमें एक सार्वभौमिक परिवार के रूप में प्रगति करने के लिए प्रोत्साहित करता है. एक ऐसा परिवार जिसमें सीमा, भाषा और विचारधारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved