img-fluid

अमेरिका में कोरोना से 2.82 लाख से अधिक लोगों की मौत

December 07, 2020


वाशिंगटन । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से अब तक 2.82 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 1.47 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,82,236 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 1,47,50,316 हो गयी है।

अमेरिका का न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 34,958 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 17,321 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।

कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 19,921 लोगों की मौत हो चुकी है। टेक्सास में इसके कारण 23,137 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 19,177 लोगों की जान गई है। इसके अलावा मैसाचुसेट्स में 11,004 जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 11,255 लोगों की मौत हुई है।

इस बीच, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है दवा कंपनी मॉडर्ना और फाइजर द्वारा विकसित की गयी कोरोना वैक्सीन की एक खेप को इस वर्ष के अंत तक अमेरिका के हर प्रांत में वितरित कर दिया जायेगा। मॉडर्ना ने अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफडीए) से कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन स्थिति में उपयोग की मंजूरी मांगी है।

Share:

  • भारत बंद में RSS से जुड़ा भारतीय किसान संघ नहीं होगा शामिल, ये हैं अहम वजह

    Mon Dec 7 , 2020
    नई दिल्ली । केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ कई किसान संगठनों के 8 दिसंबर को भारत बंद की अपील की है। मगर आरएसएस (RSS) से जुड़े भारतीय किसान संघ (Bharatiya Kisan Sangh) ने इससे दूरी बना ली है। भारतीय किसान संघ ने कहा है कि जब दोनों पक्ष 9 दिसंबर को फिर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved