img-fluid

HDFC बैंक के मुनाफे में 20 फीसदी से ज्यादा का उछाल, ग्राहकों को मिलेगा बड़ा फायदा

July 16, 2022

नई दिल्ली: एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर जुड़े लोगों के लिए खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, बैंक ने इस वित्त वर्ष (financial year) की पहली तिमाही में बंपर मुनाफा दर्ज किया है. साथ ही बैंक के मुनाफे में 20 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है. एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के साथ ही बैंक के शेयरधारकों (shareholders of the bank) के लिए भी यह सकारात्मक संकेत लेकर आया है.

एचडीएफसी बैंक ने बताया कि जून तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 20.91 प्रतिशत बढ़कर 9,579.11 करोड़ रुपये हो गया. समीक्षाधीन अवधि में निजी क्षेत्र के इस सबसे बड़े ऋणदाता का नेट प्रॉफिट एकल आधार पर एक साल पहले की अवधि के 7,729.64 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,195.99 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, यह आंकड़ा मार्च तिमाही के 10,055.18 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट से कम है.


बैंक की कुल आय एकल आधार पर एक साल पहले की समान अवधि के 36,771 करोड़ रुपये की तुलना में 41,560 करोड़ रुपये रही. जून तिमाही में अन्य आय 35 प्रतिशत बढ़कर 7,699.99 करोड़ रुपये हो गई. बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि उसका कुल व्यय इस दौरान 21,634 करोड़ रुपये से बढ़कर 26,192 करोड़ रुपये हो गया. एचडीएफसी बैंक के अग्रिमों में 22.5 प्रतिशत के इजाफे के कारण मुख्य शुद्ध ब्याज आय 14.5 प्रतिशत बढ़कर 19,481.4 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की इसी तिमाही के 17,009 करोड़ रुपये थी.

मुख्य शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) चार फीसदी रहा. बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के लिए कुल प्रावधान की जाने वाली राशि घटकर 3,187.73 करोड़ रुपये रह गयी, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 4,830.84 करोड़ रुपये थी. एचडीएफसी बैंक ने बताया कि जमाओं में 19.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई. परिसंपत्ति गुणवत्ता के लिहाज से बात करें तो सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) 30 जून तक घटकर 1.28 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 1.47 प्रतिशत था.

Share:

  • बच्चों को मुफ्त शिक्षा और लोगों को फ्री इलाज देना रेवड़ी बांटना नहीं कहलाता - केजरीवाल

    Sat Jul 16 , 2022
    नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने (To Collect Votes by Distributing Free Revadi) के बयान पर पलटवार करते हुए (Reversing the statement) कहा कि बच्चों को मुफ्त शिक्षा (Providing Free Education to Children) और लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved