img-fluid

200 से ज्यादा होटल-मैरिज गार्डन ब्लॉक, अब शेष होटलों को मुक्त करने की मांग, कमरों की बुकिंग भी होने लगी

November 17, 2022

  • 37 होटलों में रुकेंगे मेहमान, अधिकतम किराया रहेगा 22 हजार

इंदौर। जनवरी माह में प्रवासी भारतीय सम्मेलन और उसके बाद इन्वेस्टर्स समिट आयोजन के लिए एमपीआईडीसी ने 200 से अधिक होटलों और मैरिज गार्डनों में मीटिंग ब्लॉक करवा रखी है, जिसके चलते होटल व मैरिज गार्डन संचालक शादियों सहित अन्य आयोजनों के लिए 5 से 15 जनवरी के बीच कोई बुकिंग ही नहीं कर पा रहे हैं। नतीजतन अब जिन 37 होटलों को मेहमानों को ठहराने के लिए चिह्नित किया है उन्हें छोडक़र शेष होटलों को मुक्त करने की मांग भी की जा रही है। 5 हजार रुपए से लेकर 22 हजार रुपए तक का अधिकतम किराया इन होटलों के लिए तय किया गया है। 70 से 80 स्यूइट इन 37 होटलों में मौजूद हैं। इसके पहले वाराणसी में हुए प्रवासी सम्मेलन और अभी अहमदाबाद में जो डिफेंस एक्स-पो हुआ उसमें कमरों का किराया इंदौर से ज्यादा वसूल किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी इंडोनेशिया में इंदौर में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए एनआरआई को न्योता दिया है। वहीं मेहमानों ने होटलों में बुकिंग भी शुरू करवा दी है। हालांकि अभी तक इसका प्रचार-प्रसार शासन-प्रशासन और एमपीआईडीसी अधिक नहीं कर पाया, जिसके चलते आने वाले लोगों को यह भी पता नहीं है कि बुकिंग से लेकर अन्य व्यवस्थाएं किस तरह करना हैं। प्रवासी सम्मेलन और फिर समिट के साथ-साथ सीआईआई का एक नया कार्यक्रम भी जुड़ गया है। आने वाले मेहमान, यानी डेलीगेट्स को पहले रजिस्ट्रेशन कराना है, उसके बाद जो पोर्टल बनाया गया है उसी पर एमपी टूरिज्म की लिंक है, जिस पर जाकर होटल व टैक्सी की बुकिंग होगी।


शुरुआत में बुकिंग का सारा पैसा शासन द्वारा खोले गए एस्को अकाउंट में जमा होगा और फिर कार्यक्रम के बाद होटलों को दिया जाएगा। चार और पांच सितारा प्रमुख 37 होटलों का चयन अभी किया गया है, जहां 4 हजार कमरे मेहमानों के लिए उपलब्ध हैं। इसके अलावा 18 और होटलें अतिरिक्त भी रखी गई हैं कि अगर मेहमानों की संख्या बढ़ती है तो फिर बुकिंग करवाई जा सके। वैसे तो होटल एसोसिएशन का मानना है कि 37 होटलों में ही प्रवासी सम्मेलन और समिट में आने वाले मेहमानों को ठहराने का काम हो जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सूरी का कहना है कि 5 हजार से लेकर 22 हजार रुपए तक का अधिकतम किराया रहेगा, जो वाराणसी और अहमदाबाद के बड़े आयोजनों की तुलना में कम ही है।

राहुल की यात्रा के चलते कांग्रेसियों ने 100 कमरे करवाए बुक
राहुल की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में जहां से गुजरेगी और रात्रि विश्राम होगा, वहां भी होटलों की बुकिंग बढ़ गई है। बुरहानपुर की सभी होटलें बुक हो गईं तो इंदौर में भी 100 कमरों की बुकिंग तो अभी कांग्रेसियों ने करवा ली है। वहीं कुछ बड़ी होटलों में भी दिग्गज नेताओं ने कमरे बुक करवाए हैं। वैसे तो राहुल सहित यात्रा में चल रहे अन्य लोग कंटेनरों में ही रुकेंगे।

Share:

  • धोखाधड़ी के मामले में यूरोप की मानवाधिकार अदालत ने सुनाया 'ऐतिहासिक' फैसला, जानिए पूरा मामला

    Thu Nov 17 , 2022
    वाशिंगटन। यूरोप की मानवाधिकार अदालत (human rights court of europe) ने एक ‘ऐतिहासिक’ फैसला सुनाते हुए ताइवान (Taiwan) के एक व्यक्ति को चीन को सौंपने पर रोक लगा दी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यूरोपियन कोर्ट ऑफ ह्यूमन राइट्स (ECHR) ने सर्वसम्मति से पाया है कि एक ताइवानी नागरिक का चीन में प्रत्यर्पण, उसे दुर्व्यवहार और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved