
भोपाल। मध्य प्रदेश के 25 लाख से अधिक किसानों को अगले माह दो हजार 900 करोड़ रुपये का फसल बीमा मिलेगा। वर्ष 2021-22 में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित खरीफ और रबी फसलें प्रभावित हुई थीं। सरकार ने सर्वे कराकर बीमा कंपनियों को दावे प्रस्तुत किए थे, जिन्हें अब अंतिम रूप दे दिया है। अब कार्यक्रम करके इस राशि को किसानों के खातों में अंतरित किया जाएगा। प्रदेश में 44 लाख से ज्यादा किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा कराया था। अतिवृष्टि के कारण खरीफ की फसलें बड़े पैमाने पर प्रभावित हुई थीं। सरकार ने सर्वे कराकर बीमा कंपनियों को दावे प्रस्तुत किए थे। इनका परीक्षण पूरा होने के बाद बीमा दावों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved