img-fluid

लहर बनती जा रही कहर, 24 घंटों में 1 लाख 26 हजार से अधिक नए केस, दिल्ली-महाराष्ट्र में महासंकट

April 08, 2021

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) के नए मामलों की संख्या सवा लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक लाख 26 हजार 789 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना (Corona) के मरीजों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ ,29 लाख ,28 हजार ,547 पर पहुंच गई है। कोरोना से पिछले 24 घंटों में 685 लोगों की मौत हो गई। इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1 लाख,66 हजार,862 हो गई है।



जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के आंकड़ों के मुताबिक देश में इस समय 9 लाख,10 हजार,319 सक्रिय मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1 करोड़,18 लाख,51 हजार,393 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 91.66 प्रतिशत हो गया है।

देश में कोरोना वायरस (Corona virus) की दूसरी लहर अब कहर बनकर टूट रही है। पिछले पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 1 लाख 26 हजार 789 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 684 लोगों की मौत हुई है।
पिछले चार दिनों में ये तीसरी बार है कि देश में एक दिन में आने वाले केस का आंकड़ा एक लाख के पार गया है। इससे पहले मंगलवार को 1.15 लाख केस आए थे।

कोरोना की इस ताज़ा लहर से महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित है। बीते दिन महाराष्ट्र में करीब 60 हज़ार मामले दर्ज किए गए, जो पूरे देश में सामने आए केस का आधा हिस्सा है। यही कारण है कि केंद्र की ओर से एक्सपर्ट्स की टीमें लगातार महाराष्ट्र भेजी जा रही हैं। यही हाल दिल्ली का भी है जहां फिर एक बार साढ़े पांच हज़ार से अधिक केस दर्ज किए गए हैं, जो पिछले साल के पीक की याद दिलाते हैं।

बताया जा रह है कि कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर राज्यों के साथ बात करेंगे। शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के बीच कोरोना की बढ़ती रफ्तार, वैक्सीनेशन में आ रही दिक्कतों को लेकर मंथन होगा।



देश में कोरोना का कहर बढ़ रहा है, तो वैक्सीन की मांग भी तेज़ हो गई है। महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश का कहना है कि उनके पास कुछ ही दिन का वैक्सीन स्टॉक बचा है, कुछ सेंटर्स पर वैक्सीन है ही नहीं। ऐसा ही नज़ारा वाराणसी में दिखा, जहां वैक्सीन ना होने के कारण लोगों को लौटाना पड़ रहा है। दूसरी ओर केंद्र दावा कर रहा है कि वैक्सीन की कोई कमी नहीं है।

Share:

  • गुरूवार के दिन करें ये विशेष उपाय, विष्‍णु जी की होगी आसीम कृपा

    Thu Apr 8 , 2021
    आज का दिन गुरुवार (Thursday) जो एक पावन दिन है आज का दिन खास तौर पर भगवान विष्णु जी (Lord Vishnu) की पूजा व अराधना के लिए समर्पित है इस दिन भगवान विष्णु जी की विधि -विधान से की गई पूजा से विशेष लाभ मिलता है। भगवान विष्णु को जगत का पालनहार भी माना जाता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved