img-fluid

दोपहर से रात तक 3 इंच से ज्यादा बारिश, इंदौर में रात से फुहारों का दौर

August 20, 2025

  • – कल पश्चिम में झमाझम, मध्य और पूर्व में कम वर्षा – पिछले 7 दिनों में 6.5 इंच बारिश – आज मध्यम बारिश की उम्मीद

इंदौर। शहर पर पिछले कुछ दिनों से बादल मेहरबान नजर आ रहे हैं। कल शहर के पूर्वी क्षेत्र में दोपहर से रात के बीच 3 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हुई, वहीं पिछले 7 दिनों में यहां 6.5 इंच बारिश हो चुकी है। हालांकि कल मध्य और पूर्व में पश्चिम की अपेक्षा कम बारिश हुई। लेकिन पूरा शहर दोपहर से रात तक भीगता रहा और सडक़ें जलमग्न हो गईं। मौसम विभाग ने आज मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दोपहर 2.30 बजे के बाद तेज बारिश का दौर शुरू हुआ था जो रुक रुककर रात 11.30 बजे तक चलता रहा। वहीं इसके बाद से सुबह तक हल्की फुहारे चल रही हैं। कल सुबह 8.30 बजे से आज सुबह के बीच 3 इंच (76.4 मिलीमीटर) बारिश दर्ज की गई। 1 जून से जारी मानसून सीजन की कुल बारिश का आंकड़ा 18.2 इंच पर पहुंच गया। अब भी शहर सामान्य बारिश से 6.5 इंच पीछे चल रहा है। कल बारिश के कारण तापमान में कमी आई। दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा लेकिन परसो की अपेक्षा 2.8 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री रहा जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा, लेकिन परसों रात की अपेक्षा 0.3 डिग्री कम था।


मध्य और पूर्व के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कम बारिश
पश्चिमी शहर में कल जहां 3 इंच बारिश हुई, वहीं मध्य और पूर्व में कम बारिश देखने को मिली। रीगल सर्कल स्थित मौसम केंद्र पर कल सुबह से आज सुबह के बीच 1.4 इंच और पूर्व में स्थित कृषि महाविद्यालय मौसम केंद्र पर 1.2 इंच बारिश ही दर्ज हुई। हालांकि कुल बारिश की बात करें तो पश्चिम में जहां 18 इंच बारिश हुई है वहीं मध्य में 21.7 इंच और पूर्व में 23.6 इंच बारिश हो चुकी है। कल शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में भी कम ही बारिश हुई, सबसे ज्यादा बारिश देपालपुर में 1 इंच के रूप में दर्ज की गई।

7 दिनों में 6.5 इंच बारिश, इस पूरे हफ्ते बारिश की उम्मीद
बारिश में पीछे चल रहे शहर के लिए पिछले 7 दिन अच्छे साबित हुए है। पिछले बुधवार से आज कल रात तक शहर में 6.5 इंच बारिश हो चुकी है। इसके कारण जून और जुलाई के साथ ही अगस्त की शुरुआत की कमी भी पूरी करने में मदद मिली है। हालांकि अभी इंदौर को औसत तक पहुंचने के लिए और बारिश की जरूरत है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आज हल्की बारिश की ही उम्मीद है कल फिर अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। इस पूरे हफ्ते बारिश का दौर जारी रहेगा।

Share:

  • केजरीवाल की गिरफ्तारी सबसे कठिन दौर… आतिशी ने कहा- BJP से आखिरी सांस तक जंग

    Wed Aug 20 , 2025
    नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) की पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता (AAP Leader) आतिशी (Atishi) ने पिछले साल ईडी (ED) द्वारा अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी (Arrest) को बेहद मुश्किल दौर बताया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की इस गिरफ्तारी के बाद बीजेपी (BJP) से आखिरी सांस तक लड़ने का उनका संकल्प और मजबूत हुआ है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved