img-fluid

गुरुग्राम में 40 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक, बेघर हुए 400 लोग

  • April 30, 2025

    डेस्क: हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर 120 की झुग्गी बस्ती से बुधवार तड़के भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. आग के चलते 40 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गई है. हालांकि, गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई भी जनहानि की जानकारी सामने नहीं आई है. घटना की जानकारी होते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई थी. इस दौरान कई दमकलकर्मियों ने घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया.

    गुरुग्राम के सेक्टर 120 की झुग्गी बस्ती में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई, जिसमें जलकर 40 से ज्यादा झुग्गियां खाक हो गई है अग्निशमन अधिकारी के बताया कि आग सुबह करीब 3.50 बजे कबाड़ के ढेर से शुरू हुई थी. इसके बाद यह द्वारका एक्सप्रेसवे के पास सेक्टर 102 में कई झुग्गियों में फैल गई. यहां छोटे-छोटे गैस सिलेंडरों विस्फोट के कारण आग ने भयानक रूप ले लिया. आग लगता देख झुग्गियों में हड़कंप मच गया.


    आनन-फानन में लोगों ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई और फिर घटना की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग की दी गई. मामले की जानकारी होते नजदीकी थाने के कई पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे. इसके बाद भीम नगर, सेक्टर 29, सेक्टर 37 और उद्योग विहार से आई 10 से ज्यादा दमकल गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुट गई. दमकलकर्मियों की तीन घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन तब 40 से ज्यादा गरीब लोगों के आशियाने जलकर हो गए थे.

    अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि 40 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गईं, लेकिन हमारे दमकलकर्मी आस-पास के इलाके में करीब 100 झुग्गियों को बचाने में सफल रहे. ऐसे बताया जा रहा है कि इन झुग्गियों में 400 से 500 लोग रहे थे, जो कि झुग्गियों में आग लगने के चलते बेघर गए हैं. हालांकि, इस घटना की सबसे बेहतर बात यह है कि इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई भी जानकारी नहीं है.

    Share:

    …जब-तब मुंह की खाई! हिमंत बिस्वा सरमा ने पाकिस्तान को दिला दी युद्धों की याद

    Wed Apr 30 , 2025
    डेस्क: पहलगाम में हुए अटैक के बाद से सीमा पर भारत और पाकिस्तान को बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. सिंधु जल समझौते पर रोक लगाए जाने से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. ये बौखलाहट नियंत्रण रेखा (LOC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर साफ दिख रही है, जहां पाक की ओर से लगातार गोलीबारी की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved