
इंदौर। पिछले साल अधूरे सडक़ निर्माण के चलते पर्यटकों की कमी हुई थी। वह इस साल पूरी होने जा रही है। कल लगातार दूसरी बार रविवार को बड़ी संख्या में पर्यावरणप्रेमी पर्यटकों ने रालामंडल अभयारण्य पहुंचकर सुबह से शाम तक अपने मित्र मंडल और परिजनों के साथ सैर -सपाटे और पिकनिक का आनंद उठाया।
इंदौर वन विभाग के डीएफओ प्रदीप मिश्रा ने बताया कि पिछले साल कस्तूरबाग्राम से रालामंडल होते हुए तिल्लौर तक सडक़ निर्माण का काम चल रहा था। इस वजह से पिछले साल अभयारण्य पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या घट गई थी, मगर इस साल 29 जून और कल 6 जुलाई रविवार को इतनी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे कि साल 1989 से लेकर अभी तक पर्यटकों और राजस्व में मामले में तीसरी बार रिकार्ड बना है।
कल 4 हजार 240 पर्यावरणप्रेमी रालामंडल अभयारण्य पहुंचे
कल रविवार को रालामंडल अभयारण्य में इतने ज्यादा पर्यटक पहुंचे कि इन्होंने पिछले सप्ताह 29 जून रविवार को पहुंचे 3 हजार 944 पर्यटकों की संख्या के रिकार्ड को ही तोड़ दिया। रालामंडल अभयारण्य स्टाफ के अनुसार कल 4 हजार 240 पर्यटक आए थे। इनसे 1 लाख 49 हजार 40 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि इसके पहले जून के पिछले रविवार को 1 लाख 43 हजार 180 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था।
साल 1989 से अभी तक तीसरी बार इतनी संख्या में पर्यटक पहुंचे रालामंडल अभयारण्य फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर योगेश यादव ने बताया कि पर्यटकों की संख्या और इनसे मिले राजस्व के मामले में एक ही दिन का यह तीसरी बार रिकार्ड बना है। इसके पहले साल 2023 में 15 अगस्त को 2 हजार 940 पर्यटक रालामंडल अभयारण्य पहुंचे थे। इनसे 1 लाख 33 हजार 783 रुपए का राजस्व वन विभाग को प्राप्त हुआ था। साल 1989 के बाद ज्यादा पर्यटक और ज्यादा राजस्व के मामले में 3 बार रिकार्ड बना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved