img-fluid

कल रालामंडल अभयारण्य में 4000 से ज्यादा पर्यवरणप्रेमी पहुंचे

July 07, 2025

  • सडक़ बनते ही लगातार दूसरे रविवार को भी रिकार्ड बना
  • एक ही दिन में तीसरी बार इतने पर्यटक पहुंचे

इंदौर। पिछले साल अधूरे सडक़ निर्माण के चलते पर्यटकों की कमी हुई थी। वह इस साल पूरी होने जा रही है। कल लगातार दूसरी बार रविवार को बड़ी संख्या में पर्यावरणप्रेमी पर्यटकों ने रालामंडल अभयारण्य पहुंचकर सुबह से शाम तक अपने मित्र मंडल और परिजनों के साथ सैर -सपाटे और पिकनिक का आनंद उठाया।

इंदौर वन विभाग के डीएफओ प्रदीप मिश्रा ने बताया कि पिछले साल कस्तूरबाग्राम से रालामंडल होते हुए तिल्लौर तक सडक़ निर्माण का काम चल रहा था। इस वजह से पिछले साल अभयारण्य पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या घट गई थी, मगर इस साल 29 जून और कल 6 जुलाई रविवार को इतनी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे कि साल 1989 से लेकर अभी तक पर्यटकों और राजस्व में मामले में तीसरी बार रिकार्ड बना है।


कल 4 हजार 240 पर्यावरणप्रेमी रालामंडल अभयारण्य पहुंचे
कल रविवार को रालामंडल अभयारण्य में इतने ज्यादा पर्यटक पहुंचे कि इन्होंने पिछले सप्ताह 29 जून रविवार को पहुंचे 3 हजार 944 पर्यटकों की संख्या के रिकार्ड को ही तोड़ दिया। रालामंडल अभयारण्य स्टाफ के अनुसार कल 4 हजार 240 पर्यटक आए थे। इनसे 1 लाख 49 हजार 40 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि इसके पहले जून के पिछले रविवार को 1 लाख 43 हजार 180 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था।

साल 1989 से अभी तक तीसरी बार इतनी संख्या में पर्यटक पहुंचे रालामंडल अभयारण्य फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर योगेश यादव ने बताया कि पर्यटकों की संख्या और इनसे मिले राजस्व के मामले में एक ही दिन का यह तीसरी बार रिकार्ड बना है। इसके पहले साल 2023 में 15 अगस्त को 2 हजार 940 पर्यटक रालामंडल अभयारण्य पहुंचे थे। इनसे 1 लाख 33 हजार 783 रुपए का राजस्व वन विभाग को प्राप्त हुआ था। साल 1989 के बाद ज्यादा पर्यटक और ज्यादा राजस्व के मामले में 3 बार रिकार्ड बना है।

Share:

  • 26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा ने पाक, ISI और लश्कर पर किए कई खुलासे, बोला-हां, मैं पाकिस्तानी आर्मी का एजेंट था...

    Mon Jul 7 , 2025
    नई दिल्ली. 26/11 मुंबई आतंकी हमले (26/11 Mumbai Terror Attacks) में अहम भूमिका निभाने वाले तहव्वुर हुसैन राणा (Tahawwur Rana) ने मुंबई पुलिस (mumbai police) की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कस्टडी में हुई पूछताछ के दौरान राणा ने माना कि वह पाकिस्तानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved