लंदन। दुनिया में ऐसे कई कारनामे होते जो देखकर और सुनकर लोग दांतों तले उंगली दवा लेते हैं, इनमें से कुछ फेंक भी होते है और कुछ सही भी साबित हो जाते हैं। ऐसा ही कर दिखाया ब्रिटेन (Britain) के एक किसान ने। किसान ने दावा किया है कि उसने टमाटर (Tamato) उगाने का एक अनोखा रेकॉर्ड बनाया है। ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर (Hertfordshire, UK) में एक शख्स ने एक ही बेल पर 5,891 टमाटर उगाए हैं। डगलस स्मिथ (44) ने लाल और हरे टमाटर की गिनती की है।
सुरजीत ने एक ही बेल पर 1 हजार344 टमाटर उगाए थे। स्मिथ पेशे से आईटी मैनेजर हैं। वह हर्टफोर्डशायर के स्टैनस्टेड एबॉट्स में अपने बेटे स्टेलन और पत्नी पाइपर के साथ रहते हैं। वह शौकिया किसान हैं। 2020 में स्मिथ 20 फुट लंबा सूरजमुखी का पौधा उगाकर चर्चा में आए थे। यह उनके घर से भी ऊंचा था। यह ब्रिटेन का सबसे बड़ा सूरजमुखी का पौधा था। स्मिथ ने कहा कि उन्होंने रिकॉर्ड बनाने के लिए ही टमाटर उगाना शुरू किया था।
टमाटर का अधिकारिक रेकॉर्ड बनाने की उम्मीद
स्मिथ एक IT मैनेजर हैं जो हर्टफोर्डशायर के स्टैनस्टेड एबॉट्स में अपने बेटे स्टेलन और पत्नी पाइपर के साथ रहते हैं। वह शौकिया तरीके से किसानी करते हैं। उन्होंने उम्मीद है कि इस बार जब वह टमाटर उगाएंगे तो इसकी आधिकारिक मान्यता मिलेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved