er
उज्जैन। शहर की कैंसर यूनिट में कैंसर की बीमारी का उपचार कराने के लिए हर महीने औसतन 50 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल में बनी कैंसर यूनिट में पिछले 10 साल में 6 हजार 500 से अधिक मरीज रजिस्टर्ड हुए हैं, अभी भी इनमें से लगभग 1 हजार से अधिक मरीजों का उपचार चल रहा है।
यह कारण है, कैंसर बीमारी के
डॉ. त्रिपाठी के मुताबिक कैंसर बीमारी का मुख्य कारण वैसे तो तम्बाकू का सेवन है। डॉक्टर के अनुसार 20 प्रतिशत मरीजों में कैंसर की वजह तम्बाकू सम्बन्धित नशा है। इसके अलावा सब्जी, फल अथवा फसलों में कीटनाशक रसायनों के ज्यादा इस्तेमाल की वजह से कैंसर के मरीज बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। मोटापा, शराब, अनियमित जीवनशैली भी इस जानलेवा बीमारी की मुख्य वजह है। इलाज कराने वालों में नवजात से लेकर युवा सहित उम्रदराज मतलब सभी उम्र के मरीज होते हैं।
कीमो थैरेपी की है व्यवस्था
डॉ. त्रिपाठी के मुताबिक कैंसर बीमारी पीढि़त मरीजों को कीमो थैरेपी कैंसर यूनिट पर तय चक्र के अनुसार दी जाती है। कई मरीजों को इसके लिए सप्ताह में 2 या 3 बार बुलाया जाता है। कैंसर यूनिट में 10 बेड भी रखे गए है। जहां आवश्यकता पडऩे पर गंभीर मरीजों को उपचार दिया जाता है। इसके अलावा पैलेटिव केयर के मरीजों को उपचार और दवाएं भी यहां से नि:शुल्क दी जाती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved