
इंदौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि जहरीले कफ सिरप से प्रदेश में 500 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई है। अब जरूरी है कि इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराई जाए। पटवारी ने एक चर्चा में कहा कि छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से 25 से ज्यादा बच्चों की मौत का मामला छोटा नहीं है। यह मामला केवल छिंदवाड़ा तक सीमित भी नहीं है। मेरी जानकारी के अनुसार इस कफ सिरप से मध्यप्रदेश में 500 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई है।
इस मामले की सीबीआई से जांच कराई जाना चाहिए। जब भी किसी अस्पताल में किसी बच्चे की मौत होती है तो अस्पताल द्वारा पुलिस थाने पर सूचना दी जाती है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम किया जाता है। इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होती है। इसमें यह देखा जाना चाहिए कि अस्पतालों में पांच-सात वर्ष की उम्र तक के कितने बच्चों की मौत हुई है। इन मौत की सूचना कब पुलिस थाने पर दी गई और मर्ग कायम हुआ। उनमें से कितने बच्चों को यह जहरीला सिरप दिया गया था।
पटवारी ने कहा कि पिछले 3 साल में इस तरह की जितनी मौतें हुई हैं उन सभी मौतों को जांच के दायरे में लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा की घटना होने के 1 महीने पहले ही सरकार के पास अलर्ट आ गया था। इसमें सरकार के संज्ञान में यह तथ्य दिया गया था कि रहस्यमय बीमारी से बच्चों की मौत हो रही है। इसके बाद भी सरकार द्वारा इस मामले पर ध्यान नहीं दिया गया। जिस समय अलर्ट के माध्यम से सरकार के पास जानकारी पहुंची थी उस समय 12 बच्चों की मौत हुई थी।
उन्होंने कहा कि कफ सिरप से बच्चों की मौत होने के मामले में जब मैं छिंदवाड़ा चला गया और मैंने वहां जाकर स्थिति को देखा तो उसके बाद सरकार जागी। फिर जाकर मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारी छिंदवाड़ा पहुंचे। तब तक सभी बच्चों की मौत को अनदेखा करते हुए अपने कामकाज में ही व्यस्त थे। यह पूरा मामला गंभीर और संगीन है। इस मामले की जब सीबीआई जांच करेगी तो चौंकाने वाले तथ्य उजागर होकर सामने आएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved