नई दिल्ली। देश में इस समय वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा अभी टला नहीं है। यहां तक कि कोरोना के मामलों में वैश्विक स्तर पर बढ़ोतरी हुई है, हालांकि इस समय वैक्सीन (Vaccine Dose) लगाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। देश भर में अब तक 75 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज़ (Vaccine Dose) दिए जा चुके हैं। आबादी के हिसाब से बात करें तो देश की करीब 44 प्रतिशत आबादी को कम से कम एक डोज़ लग चुका है। वहीं देश में अभी तक 60 करोड़ से अधिक वयस्क आबादी को कोरोना टीके की पहली खुराक मिल चुकी है।
कोरोना टीकाकरण को शुरू हुए देश में आठ महीने पूरे हो चुके हैं। अब सिर्फ 34 करोड़ लोगों को ही वैक्सीन की पहली खुराक देना शेष रह गया है। देश में अभी 60 करोड़ से अधिक वयस्क आबादी को पहली खुराक मिल चुकी है जबकि इनमें से एक चौथाई आबादी ने दोनों खुराक लेकर कोरोना टीकाकरण खत्म भी कर दिया है। अब इन 34 करोड़ लोगों को अगले 30 से 45 दिन के बीच वैक्सीन की पहली खुराक देने पर जोर दिया जा रहा है।
बता दें कि देश में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की कुल आबादी करीब 94 करोड़ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस आबादी को कम से कम एक खुराक इसी साल के अंत तक देने का लक्ष्य रखा गया है जिसके काफी नजदीक पहुंच भी चुके हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्यों का ध्यान इससे नहीं हटता है तो यह लक्ष्य दिसबंर माह से पहले ही पूरा हो सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved