
नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने सोमवार को कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान (During the Last 24 Hours) भारत में (In India) 70 से अधिक लोग (More than 70 People) कोविड-19 से (With Covid-19) संक्रमित पाए गए (Found Infected) ।
मंत्रालय के नवीनतम अपडेट के अनुसार, नए मामलों के जुड़ने के साथ, कुल केसलोड बढ़कर 4,49,97,780 हो गया। दूसरी ओर, 52 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं, जिससे कुल संख्या 4,44,65,246 हो गई है।
रिकवरी दर 98.82 फीसदी रही। मरने वालों की संख्या 5,32,027 है, जबकि सक्रिय मामले 507 हैं। मंत्रालय के मुताबिक, अब तक कोविड-19 वैक्सीन की 220.67 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved