
इंदौर। साइबर ठग लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं। अब गैस कनेक्शन कटने के नाम पर लगातार ठगी के मामले क्राइम ब्रांच के पास पहुंच रहे हैं। पिछले सवा साल में शहर में साइबर ठगों ने ऐसे 75 से अधिक लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। पुलिस लोगों को साइबर ठगी से बचाने के लिए लगातार साइबर पाठशाला लगा रही है। इस बार तो पुलिस ने साइबर जागरूकता अभियान तक चलाया। हालांकि इसके बाद साइबर अपराधों में बीस प्रतिशत तक की कमी का पुलिस का दावा है, लेकिन लाख प्रयास के बाद भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं।
शहर में पिछले सवा साल में जहां अवंती गैस एजेंसी के कनेक्शन कटने के नाम पर 75 से अधिक लोगों से लाखों की ठगी के मामले क्राइम ब्रांच के पास पहुंचे हैं, जबकि लगभग इतने ही मामले बिजली कनेक्शन कटने के नाम पर सामने आए हैं। एडीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि इस साल भी ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं। नए साल के दो माह में आधा दर्जन मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस के अलावा गैस कंपनी भी अपने ग्राहकों को मैसेज भेजकर लगातार जागरूक करने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं और ठगी का शिकार हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि साइबर ठगोरे नए-नए तरीकों से आम लोगों को शिकार बनाते हैं। कई लोग उनके जाल में फंस भी जाते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved