img-fluid

जून में इंदौर से कम हुए 8 हजार से ज्यादा हवाई यात्री

July 07, 2022

इन्दौर। इंदौर (indore) से जुड़ी एविएशन इंडस्ट्री (aviation industry) के लिए जून (june) माह ज्यादा अच्छा साबित नहीं हुआ। इस साल के शुरुआती पांच माह में जहां लगातार उड़ानों और यात्रियों (flights and passengers) की संख्या में बढ़त बनी हुई थी, वहीं जून में मई की अपेक्षा इंदौर से उड़ानों और यात्रियों की संख्या में कमी दर्ज हुई है। मई (may) की अपेक्षा जून में इंदौर से 8 हजार से ज्यादा यात्रियों की कमी आई है।  यह खुलासा एयरपोर्ट अथोरिटी द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में हुआ है। जून में इंदौर से कुल 1,985 उड़ानों का संचालन हुआ, जिनसे कुल 2,20,499 यात्रियों ने किया सफर, जबकि मई में इंदौर से कुल 2115 उड़ानों का संचालन हुआ था, जिनसे 2,28,768 यात्रियों ने सफर किया था। इस तरह मई की तुलना में जून में 130 कम उड़ानें संचालित हुई हैं, वहीं यात्री संख्या में भी 8269 की कमी आई है, जबकि अपेक्षा की जा रही थी कि जिस तरह जनवरी से हर माह यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, तो जून में भी यह जारी रहेगी।


 4 प्रतिशत यात्री, 6 प्रतिशत उड़ानें घटीं उड़ानों का निरस्त होना प्रमुख कारण

आंकड़ों को प्रतिशत में देखा जाए तो इंदौर में जून माह में मई की अपेक्षा उड़ानों की संख्या में 6 प्रतिशत की और यात्रियों की संख्या में करीब 4 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई है। बताया जा रहा है कि जून माह में बड़ी संख्या में एयर लाइंस ने अपनी उड़ानों को निरस्त किया था। इसके कारण भी उड़ानों और यात्रियों की संख्या में कमी आई है। उड़ानों को निरस्त किए जाने के मामले में इंडिगो एयर लाइंस सबसे आगे रही है और यह क्रम जुलाई में भी लगातार जारी है।

अगस्त से बढ़ेंगी उड़ानें और यात्री

27 मार्च से इंदौर एयरपोर्ट पर रनवे के टर्न-पेड को चौड़ा करने का काम चल रहा है। इसके कारण रात 11 से सुबह 6 के बीच उड़ानों के संचालन पर रोक लगाई गई है। इसके कारण देर रात और अलसुबह की उड़ानों का संचालन बंद है। यह रोक 31 जुलाई तक जारी रहेगी। 1 अगस्त से रोक हटने के बाद इंदौर से रात और अलसुबह की कई नई उड़ानें शुरू होंगी, जिसके कारण अगस्त में इंदौर से उड़ानों और यात्रियों के आंकड़े में काफी उछाल देखने को मिलेगा।

एक नजर पिछले छह माह में यात्रियों और उड़ानों पर

माह    यात्री    उड़ानें

जनवरी  120032  1501

फरवरी  144358  1254

मार्च    194884  1972

अप्रैल   198910  2037

मई    228768  2115

जून    220499  1985                    

(जानकारी एयरपोर्ट

अथोरिटी के मुताबिक)

Share:

  • दो माह में मिलेंगे 4800 फ्लैट

    Thu Jul 7 , 2022
    प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सिलिकॉन सिटी, ओमेक्स और कनाड़िया में बनीं मल्टियों के काम अंतिम दौर में, 50 प्रतिशत बुकिंग पहले ही हो चुकी इंदौर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सिलिकॉन सिटी, कनाड़िया और ओमेक्स में तीन विशाल मल्टियों के सेक्टर बनाए जा रहे हैं। इनमें 4800 फ्लैट आने वाले दो माह में तैयार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved