
नागरकुर्नूल: तेलंगाना (Telangana) के नागरकुर्नूल जिले (Nagarkurnool District) के उय्यालवाड़ा में स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले बीसी बालिका गुरुकुल स्कूल (Mahatma Jyotiba Phule BC Balika Gurukul School) में शनिवार की रात फूड पॉइजनिंग (Food Poisoning) का गंभीर मामला सामने आया है. इस घटना में 64 छात्राएं बीमार पड़ गईं, जिन्हें तुरंत जिला सामान्य अस्पताल (District General Hospital) में भर्ती कराया गया.
रविवार सुबह 20 और छात्राओं के बीमार होने की खबर मिली, जिन्हें भी अस्पताल में भर्ती किया गया है. छात्राओं ने बताया कि शनिवार रात के भोजन में वांगी (बैंगन) और आलू की सब्जी परोसी गई थी. इसके अलावा दोपहर के भोजन में दही से तेज गंध आ रही थी और शाम को नाश्ते में पकोड़े दिए गए थे. भोजन के बाद छात्राओं को उल्टी, पेट दर्द और चक्कर आने की शिकायत शुरू हुई. स्कूल प्रशासन ने तुरंत बीमार छात्राओं को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
जिला अस्पताल के डॉक्टर ने कहा, “सभी छात्राओं की हालत स्थिर है. हमने प्रारंभिक उपचार शुरू कर दिया है और खाद्य नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है. जल्द ही हमें कारणों का पता चल जाएगा.” स्थानीय क्षेत्रीय विकास अधिकारी (आरडीओ) और तहसीलदार ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. स्कूल की प्रिंसिपल भी छात्राओं की देखभाल के लिए मौजूद रहीं.
नागरकुर्नूल के तहसीलदार श्रीनिवास राव ने कहा, “हमने स्कूल के रसोई घर और भोजन की गुणवत्ता की जांच शुरू कर दी है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.” अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. एक अभिभावक लक्ष्मी देवी ने कहा, “हमारे बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. स्कूल को भोजन की गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved