
इंदौर। शहर में कल तडक़े 1 इंच से ज्यादा बारिश के बाद शाम को भी बारिश का दौर जारी रहा। कल शाम भी शहर में आधा इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही बारिश का कुल आंकड़ा 8.2 इंच पर पहुंच गया। यह इतिहास में मई की सबसे ज्यादा बारिश होने के साथ ही मानसून सीजन में इंदौर की कुल औसत बारिश 37.5 इंच का 22 प्रतिशत है। इस तरह मानसून आने से पहले ही शहर में मानसून का नजारा बन चुका है और बारिश का कोटा भी पूरा होने लगा है।
दिन का तापमान सामान्य से 7 डिग्री नीचे पहुंचा
विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल शाम को 0.63 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई, जिसके साथ मई में कुल बारिश 8.2 इंच हो चुकी है। बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आई। कल दिन का अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से 7 डिग्री और परसों की अपेक्षा 2.5 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहा, जो सामान्य से 5 डिग्री कम, लेकिन परसों रात की अपेक्षा 2 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान हवाओं की दिशा पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी रही। हवाओं की अधिकतम गति 56 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। मौसम विभाग के अनुसार आज भी दोपहर बाद हलकी बारिश देखने को मिल सकती है। कल से मौसम खुलने की उम्मीद है।
बेमौसम बारिश ने शहर को गर्मी और जलसंकट से दी राहत
मई का महीना तेज गर्मी के लिए जाना जाता है, लेकिन मई के शुरुआती 3 दिनों के बाद से मई बारिश के महीने जैसा नजर आ रहा है। इससे शहर को भीषण गर्मी से राहत मिलने के साथ ही 8 इंच से ज्यादा बारिश के कारण जलसंकट से भी मुक्ति मिली है। पिछले साल कम बारिश से मार्च-अप्रैल में ही बोरिंग सूखने लगे थे। मई में हुई बारिश से वे सभी फिर जीवित हो चुके हैं और शहर को पानी की परेशानी से निजात मिली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved