
इंदौर। मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल से स्कूल शिक्षा विभाग में शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया था। डेढ़ महीने के ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद अब आधे से ज्यादा शैक्षणिक सत्र पूरा हो चुका है, लेकिन विद्यार्थियों को अभी भी विभिन्न योजनाओं पर अमल होने का इंतजार है, जिनमें गणवेश, साइकिल और पुस्तकों की राह विद्यार्थी देख रहे हैं।
सरकारी स्कूल की कक्षा 6 व कक्षा 9वीं में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए मुफ्त साइकिल वितरण किया जाता है। शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद पहले चरण का तो वितरण का पूरा कर दिया गया, लेकिन दूसरा चरण अभी शुरू नहीं हुआ है। दोनों ही कक्षाओं के तकरीबन 5000 विद्यार्थी शैक्षणिक सत्र आधे से ज्यादा बीतने के बाद भी साइकिलों के इंतजार में हंै।
वहीं इंदौर जिले में 3000 से ज्यादा विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट स्कूलों में मिसमैच हैं। विद्यार्थियों के आधार और समग्र अपडेशन नहीं है तो कुछ विद्यार्थियों के आईएफएससी कोड सही नहीं होने से खातों में गणवेश की राशि नहीं पहुंच पा रही। आज होने वाली बैठक में स्कूल से ब्लॉक स्तर तक की जानकारियां अपडेट की जाएंगी। वहीं कुछ विद्यार्थियों की शिकायत है कि उन्हें अपडेट पाठ्यपुस्तक नहीं प्राप्त हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved