
पश्चिम और मध्य शहर तरबतर…
शहर में आज भी अच्छी बारिश की उम्मीद
इंदौर। पश्चिमी (West) और मध्य शहर (Central City) पर बादल एक बार फिर मेहरबान हुए हैं। कल दोपहर से आज सुबह के बीच यहां सवा दो इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर पूर्वी शहर इस दौरान सूखा रहा और यहां आधा इंच बारिश भी रिकार्ड नहीं हुई। मौसम वैज्ञानिकों ने आज और कल भी शहर में तेज बारिश की संभावना जताई है।
शहर का आसमान कल सुबह खुला था, लेकिन दोपहर तक आसमान पर काले बादल छाए और 2 बजे के बाद बारिश शुरू हो गई। दोपहर से रात तक रुक-रुककर कई बार तेज बारिश का सिलसिला जारी रहा। विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर कल सुबह 8.30 से आज सुबह 8.30 बजे के बीच 2.3 इंच बारिश रिकार्ड की गई। वहीं शहर के मध्य में रीगल स्थित वेदर मॉनीटरिंग स्टेशन पर 2.4 इंच बारिश दर्ज हुई। दूसरी ओर पूर्वी शहर में कृषि महाविद्यालय स्थित मौसम केंद्र पर इस दौरान सिर्फ 0.3 इंच बारिश ही दर्ज हुई। लोकल सिस्टम के कारण बने बादलों के कारण शहर में खंड वर्षा हुई है। मौसम में नमी और दिन में धूप के कारण बन रहे बादल तेजी से बरस रहे हैं। आज और कल भी शहर में तेज बारिश का अनुमान है। इसके बाद भी बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा।
एयरपोर्ट पर 9 इंच पर पहुंचा बारिश का आंकड़ा
कल हुई बारिश के साथ शहर के मध्य व पश्चिम क्षेत्र में बारिश के आंकड़ों में भी इजाफा हुआ है। 1 जून से लागू माने जाने वाले मानसून सीजन में विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर कुल 8.98 इंच बारिश रिकार्ड की जा चुकी है। कृषि महाविद्यालय केंद्र पर इस अवधि में 7.9 इंच बारिश हुई। रीगल पर 8.5 इंच बारिश रिकार्ड हुई है।
पिछले 24 घंटों में बारिश
– एयरपोर्ट- 2.3 इंच
– रीगल- 2.4 इंच बारिश
– कृषि महाविद्यालय- 0.3 इं
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved