img-fluid

मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने पत्नी संग रामलला की आरती उतारी किए दर्शन, सीएम योगी भी रहे मौजूद

September 12, 2025

अयोध्या. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र काशी के बाद मॉरीशस (Mauritius) के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र राम गुलाम (Dr. Naveen Chandra Ram Ghulam) अयोध्या पहुंचे। जहां महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया। उनके साथ परिवार के सदस्य, मॉरीशस प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी और कैबिनेट के मंत्री भी मौजूद रहे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत पारंपरिक रेड कार्पेट शैली में किया गया।

प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र राम गुलाम अयोध्या एयरपोर्ट से रामलला के दरबार पहुंचे। जहां उन्होंने पत्नी के साथ रामलला की आरती उतारी और दर्शन-पूजन किए। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथी उनके साथ मौजूद रहे।


डॉ. गुलाम दूसरे विदेशी पीएम हैं, जो अयोध्या आकर रामलला का पूजन कर रहे हैं। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने पहले ही उनके आगमन का कार्यक्रम जारी कर दिया था। राम मंदिर में प्रधानमंत्री करीब डेढ़ घंटे रुकेंगे। इस दौरान वह रामलला और राजाराम का पूजन करेंगे। साथ ही मंदिर निर्माण कार्य का अवलोकन करेंगे और राम जन्मभूमि परिसर स्थित जटायु व अंगद टीले पर पहुंचकर शिव का जलाभिषेक भी करेंगे।

भारत और मॉरीशस के रिश्ते हमेशा मधुर रहे हैं। राजनयिक, सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट से लेकर मंदिर परिसर तक विशेष इंतजाम किए गए हैं और सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। मॉरीशस के प्रधानमंत्री दोपहर एक बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से देहरादून के लिए रवाना हो जाएंगे।

Share:

  • बाढ़ के बाद पंजाब में बीमारी से बचने की कोशिश, घर-घर जाकर हो रहा सर्वे

    Fri Sep 12 , 2025
    डेस्क: पंजाब (Punjab) में आई भयावह बाढ़ (Flood) से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए पंजाब सरकार ने राहत अभियान (Relief Operations) शुरू किया है. इस अभियान के दौरान नई दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल (NIIMS Hospital) के डॉक्टरों की टीम पंजाब पहुंची और पीड़ित लोगों का हेल्थ चेकअप किया. चेकअप में सबसे ज्यादा बुखार, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved