img-fluid

मुरैना : दो लोगों के बीच हुआ विवाद तो मोमोज खा रही महिला हुई शिकार, पीठ में लगी गोली, जाने पूरा मामला

August 05, 2024

मुरैना (Morena) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) में शराब के लिए पैसे नहीं देने को लेकर के चाट लगाने वाले दुकानदार (Shopkeeper) का उसी के गांव के युवक से झगड़ा हो गया. इस विवाद में पहले गालीगलौज हुई. इसके बाद एक युवक कट्टा लेकर फायर (shot) करते हुए आया. युवक ने चाट ठेला संचालक की तरफ सीधा फायर कर दिया. ये गोली ठेले पर ही मोमोज खाने आई महिला की पीठ में जा धंसी. नाजुक हालत में महिला को पोरसा अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है. घटना के बाद आरोपी मौके से भाग खड़े हुए, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.


मामला पोरसा थाना क्षेत्र के पचपेड़ा रोड की है, जहां गणपतपुरा गांव का रहने वाला अभिलाख सखबार चाट का ठेला लगाता है. अचानक अभिलाख के गांव का है रहने वाला बिजेंद्र सखवार उकसे ठेले पर शराब के नशे में आया और पैसे मांगने लग. पैसे देने से अभिलाख से मना किया तो बिजेंद्र गालीगलौज करने लगा. अभिलाख और उसके बेटे ने वहां से बिजेंद्र को भगा दिया. इसके कुछ देर बाद बाद विजेंद्र का भाई तिलक सख़बर कट्टा लहराते हुए आया और एक फायर पीटीएस स्कूल के पास किया. इसके बाद अभिलाख के ठेले पर आकर गालीगलौज करते हुए 3 फायर किए.

महिला को लगी गोली
दो फायर हवा में किए और तीसरी गोली सीधे अभिलाख की ओर चला दी. यह गोली अभिलाख की जगह ठेले पर बच्चों के साथ मोमोज खाने आई महिला हेमलता की पीठ में जा धंसी. गोली लगने से महिला जमीन पर गिर गई. फौरन उसे पोरसा अस्पताल ले जाया गया. पीठ में धंसी गोली को देख डाक्टरों ने महिला को फौरन ग्वालियर रेफर कर दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 लोगों नाम दर्ज सहित 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Share:

  • भिंड : न्‍याय नहीं मिला तो दुष्‍कर्म पीड़िता ने किया सुसाइट, परिवार ने पुलिस पर लगाए संगीन आरोप

    Mon Aug 5 , 2024
    भिंड (Bhind) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड जिले (Bhind district) में रेप पीड़िता (Victim) ने अपनी जान दे दी. दबोह इलाके के देवरी गांव (Deori Village) में 21 साल की युवती ने फांसी के फंदे पर झूलकर मौत को गले लगा लिया. मृतिक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी बेटी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved