
मुरैना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिले (Morena district) में सांक रेलवे स्टेशन (Sank Railway Station) पर मंगलवार शाम ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के दो जवानों (two rpf jawans) की ट्रेन की चपेट (train hit) में आने से मौत हो गई। बताया जाता है कि दोनों ही जवान ट्रैक पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान सुपर फास्ट दुरंतो एक्सप्रेस वहां से गुजरी और दोनों जवान उसकी चपेट में आ गए।
जानकारी के अनुसार, सांक रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के हेड कांस्टेबल अशोक कुमार उम्र 57 साल निवासी जालौन उत्तरप्रदेश और हेड कांस्टेबल नवराज सिंह उम्र 40 साल निवासी सियावली, बुलन्दशहर उत्तरप्रदेश मंगलवार की शाम ड्यूटी के दौरान रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान दिल्ली से चलकर चेन्नई जाने वाली ट्रेन क्रमांक 12270 सुपर फास्ट दुरंतो एक्सप्रेस वहां से गुजरी और उसकी चपेट में दोनों जवान आ गए और मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर नूराबाद थाना पुलिस और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए। जहां इस पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved