img-fluid

मुरैना की नंदिनी ने CA की परीक्षा में देश में किया टॉप

September 14, 2021
मुरैना। लक्ष्य निर्धारित कर सोशल मिडिया (Morena’s Nandini tops the country in CA exam) से दूरी बनाकर लगातार मेहनत का परिणाम आया हैं, इसके लिये परिजनो ने भी प्रतियोगी परीक्षा (competitive exam) की तैयारियों हेतु घर में शिक्षा का बातावरण बनाये रखा। दोनो भाई-बहन एक दूसरे के अनुसार ही 13 से 14 घण्टे तक अध्ययन करते रहे। यह विचार चार्टेड एकाउटेंट (chartered accountant) की परीक्षा में प्रथम स्थान (first place) पाने वाली नंदिनी अग्रवाल (Nandini Agarwal) एवं उनके बडे भाई सचिन अग्रवाल, जिन्होंने इस परीक्षा में अपना 18 वॉ स्थान परिणाम स्वरूप सुनिश्चित किया है, ने व्यक्त करते हुये कहा कि लगातार अपने लक्ष्य की पूर्ति हेतु अध्ययन किया। कोरोना काल में भी ऑनलाइन अध्ययन करते रहे। मुरैना के कर अभिभाषक दिनेश चन्द्र गुप्ता की नाती-नातिन तथा  कर अभिभाषक नरेश चन्द्र गुप्ता के पुत्र-पुत्री ने लगातार सात महिने तक ऑन-लाईन क्लास के माध्यम से चार्टेड एकाउटेंट की परीक्षा में मुरैना व चम्बलांचल को गोरवानवित किया हैं परीक्षा के 800 में से 614 अंक लेकर 76.75 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।


दोनो भाई-बहिनों ने इन सात महिनों में लगातार मोबाईल, रिस्तेदारों, दोस्तों से दूरी बनाये रखी। पूरा परिवार धर्मावलम्बी होकर ग्रहस्थ जीवन यापन कर रहा है। मुरैना को गौरवान्वित करने वाले भाई-बहिनों ने भविष्य में केट परीक्षा को उतीर्ण करने का उदे्श्य लेकर योजना बनाई है। सफलता पर यह श्रेय दोनो भाई-बहन ने अपने परिजनों को दिया है। इनकी सफलता पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीयमंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, वह कॉग्रेस नेता चौधरी राकेश सिंह, अशोक सिंह ने ट्वीट कर दोनो भाई-बहन को सफलता की बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस परीक्षा में 18वां स्थान प्राप्त करने वाले सचिन अग्रवाल अपने बहिन नंदिनी से दो वर्ष बड़े हैं। नंदिनी के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर वह उत्साह के साथ कहते हैं कि वह लगनशील होकर मेहनती है। इसका परिणाम उसे मिला है। वहीं नंदिनी अग्रवाल का अपने भाई सचिन के लिये स्पष्ट कहना है कि एक दूसरे के मित्र तथा प्रतियोगी परीक्षार्थी की भांति अध्ययन करने पर ही दोनों को यह सफलता मिली है। चार्टेड अकाउंटेंट की परीक्षा में परिणामस्वरूप प्रथम स्थान देशभर में प्राप्त होने पर पूरा परिवार बहुत खुश है। रिश्तेदार, मित्रगण वह सभी लोग जिनका संबंध गुप्ता परिवार से है वह देर रात से ही बधाई देने के लिये उनके घर पहुंच रहे हैं।

Share:

  • MP: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य आए भोपाल, 7 प्रकरणों का किया निराकरण

    Wed Sep 15 , 2021
    भोपाल। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य सुभाष रामनाथ पारधी मंगलवार को भोपाल पहुंचे। यहां उन्होंने अपने भोपाल प्रवास के दौरान अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों के सम्बन्ध में पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही तथा आयोग के समक्ष की गई शिकायतों की सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने सात प्रकरणों का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved