img-fluid

सबसे ज्‍यादा जीते हैं इस प्रदेश के लोग, चेक करें आपका राज्‍य शामिल है या नहीं?

October 17, 2021

डेस्क: जिस तरह हर देश के तौर-तरीकों, मौसम, खान-पान के कारण लोगों की औसत उम्र (Average Age) कम या ज्‍यादा होती है. उसी तरह भारत के अलग-अलग राज्‍यों (States) में भी लोगों की औसत उम्र अलग-अलग है.

हमारा देश इतना बड़ा और विविधता भरा है कि यहां के राज्‍यों की भौगोलिक, सांस्‍कृतिक आदि स्थितियों में बहुत अंतर है, जो वहां के लोगों की उम्र पर अहम असर डालती हैं. आइए जानते हैं किन 5 राज्‍यों के लोगों की औसत उम्र सबसे ज्‍यादा है.


  1. नीति आयोग की 2010 से 2014 की रिपोर्ट के आधार पर देखें तो केरल के लोग सबसे ज्‍यादा जीते हैं. यहां के लोगों की औसत आयु 74.9 साल है.
  2. सबसे ज्‍यादा प्रदूषण वाले शहर में भी लोगों की औसत आयु बहुत ज्‍यादा है. इस मामले में यह देश में दूसरे नंबर पर है. यहां के महिलाएं 74.7 और पुरुष 73.2 साल जीते हैं.
  3. धरती का स्‍वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की महिलाएं 74.9 साल और पुरुष 72.6 साल जीते हैं.
  4. यहां की महिलाओं की औसत उम्र 74.1 और पुरुषों की औसत उम्र 71.6 साल है.
  5. देश में सबसे ज्‍यादा औसत आयु वाले राज्‍यों की सूची में महाराष्‍ट्र का नंबर पांचवा है. यहां की महिलाएं 73.6 साल और पुरुष औसतर 71.6 साल जीते हैं. सबसे कम औसत उम्र असम राज्‍य के लोगों की है, जो कि 63.9 साल है.

Share:

  • सीबीएसई ने तैयार किया 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के पहले चरण का शेड्यूल

    Sun Oct 17 , 2021
    नई दिल्ली। अगले 24 घंटे में सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) 10वीं-12वीं (10th and 12th) के लाखों छात्रों के लिए पहले चरण(First phase) की बोर्ड परीक्षा (Board exams) का कार्यक्रम (Schedule ) घोषित करने जा रहा है। पहले चरण में भी छात्रों के लिए परीक्षाएं दो हिस्सों में विभाजित की जा सकती हैं। पहले छोटे या […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved