नई दिल्ली । राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने दिल्ली दिल्ली एयरपोर्ट से 5 लाख रुपये के इनामी मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। वह पिछले तीन साल से फरार चल रहा था। उसे भगोड़ा घोषित किया गया था और इंटरपोल (interpol) ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (red corner notice) जारी किया था।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए आतंकवादी कुलविंदरजीत खानपुरिया पंजाब में डेरा सच्चा सौदा से संबंधित संस्थानों के साथ-साथ पुलिस, सुरक्षा और बीबीएमबी को टारगेट करने में सहयोग के लिए वांछित था। 18 नवंबर को वह बैंकाक से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट नई दिल्ली आया था। इसी दौरान NIA ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
कुलविंदरजीत ने अपने हैंडलर्स और सहयोगियों के साथ, भारत और विदेशों में विभिन्न दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में, भारत में आतंकवादी हमलों की योजना बनाई और साजिश रची यहां तक कि वह बाद में भारत से भागने में सफल रहा।
गौरतलब है कि खानपुरिया से चार सह-आरोपी साजिशकर्ताओं को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved