
खंडवा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मंगलवार को खंडवा स्थित एसडीएम ऑफिस के सामने हंगामा हो गया. यहां एक युवक-युवती परिवार से छिपकर प्रेम विवाह करने पहुंचे थे. इस बात की भनक युवती के परिवार को को लग गई. मौके पर पहुंचे युवती के भाई ने पहले उसे समझाने की कोशिश की. देखते ही देखते युवती की मां ने उसे चप्पलों से पीटा. इस बीच युवती के भाई और शादी करने पहुंचे युवक के बीच मारपीट शुरू हो गई.
हंगामें के बीच पहुंची कोतवाली पुलिस दोनों को थाने ले गई. वहीं, बीच सड़क प्रेमी युगल की पिटाई होती रही. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. मौजूद लोग तमाशबीन बने देखते रहे. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को वहां से किसी तरह हटाया. कोतवाली थाना इंचार्ज बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाया जा रहा है. अगर मामला सुलझ गया तो ठीक, नहीं तो प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved