img-fluid

बेटी की शादी के लिए मां बन गई चोर, मंदिर से चुरा लिए देवी मां के गहने

August 05, 2025

चिक्कबल्लापुर: कर्नाटक (Karnataka) के चिक्कबल्लापुर जिले (Chikkaballapur District) में शिदलाघट्टा तालुका के हिरियालाचेनहल्ली गांव में देवी चौदेश्वरी (Devi Chaudeshwari) का मंदिर है. 23 जुलाई को इस मंदिर से देवी चौदेश्वरी का चांदी का मुखौटा, नाक की नथ, मंगलसूत्र, पायल और अन्य आभूषण चोरी (Theft) हो गए. इसके बाद डिब्बुरहल्ली थाना पुलिस ने चोरी के संबंध में मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान ही इस मामले एक चौंकाने वाली बात सामने आई.

पता चला कि देवनहल्ली तालुका के विजयपुरा की रहने वाली लता ने अपनी बेटी की शादी के खर्च के लिए देवी के सोने के आभूषण चुराए थे. लता के पांच बच्चे हैं. चार बेटियां और एक बेटा. बच्चे शादी की उम्र के हो गए हैं. लता ने अपनी दूसरी बेटी की शादी के लिए चोरी की. लता ने चिक्कबल्लापुर तालुका के केशवारा गांव में रहने वाले अपनी तीसरी बेटी के प्रेमी नवीन कुमार के साथ मिलकर इस चोरी की योजना बनाई.


बाद में, आरोपियों ने चौदेश्वरी मंदिर के पुजारी चिक्कमल्लेशप्पा को अपने जाल में फंसा लिया. चौदेश्वरी मंदिर का पुजारी चिक्कमल्लेशप्पा शराबी है. उसे पैसों का लालच देकर आरोपियों ने मंदिर से सारे सोने-चांदी के गहने चुरा लिए. डिब्बुरहल्ली पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मंदिर के पुजारी चिक्कमल्लेशप्पा से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई.

मंदिर के पुजारी ने इस चोरी की वारदात में शामिल होने की बात कुबूल कर ली. इसके बाद पुलिस ने बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. साथ ही चोरी का माल बरामद कर लिया. लता, जिसने अपनी बेटी की शादी का खर्च उठाने के लिए यह रास्ता अपनाया, आरोपी लता की बेटी का प्रेमी नवीन कुमार और पुजारी चिक्कमल्लेशप्पा जिसने उसका साथ दिया अब पुलिस की गिरफ्त में हैं.

Share:

  • सलमान से सिर्फ 2-3 साल बड़े हैं ये एक्टर्स, फिल्म में कर चुके हैं उनके मां और ससुर का रोल

    Tue Aug 5 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman khan) की साल 2014 में आई फिल्म ‘किक’ (Kick) ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। फिल्म में सलमान खान ने फैंटम जैसे एक शख्स का किरदार निभाया था जो अमीरों से पैसा लूटकर गरीबों का भला करने में यकीन रखता है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रणदीप हुड्डा ने भी अहम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved