
चिक्कबल्लापुर: कर्नाटक (Karnataka) के चिक्कबल्लापुर जिले (Chikkaballapur District) में शिदलाघट्टा तालुका के हिरियालाचेनहल्ली गांव में देवी चौदेश्वरी (Devi Chaudeshwari) का मंदिर है. 23 जुलाई को इस मंदिर से देवी चौदेश्वरी का चांदी का मुखौटा, नाक की नथ, मंगलसूत्र, पायल और अन्य आभूषण चोरी (Theft) हो गए. इसके बाद डिब्बुरहल्ली थाना पुलिस ने चोरी के संबंध में मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान ही इस मामले एक चौंकाने वाली बात सामने आई.
पता चला कि देवनहल्ली तालुका के विजयपुरा की रहने वाली लता ने अपनी बेटी की शादी के खर्च के लिए देवी के सोने के आभूषण चुराए थे. लता के पांच बच्चे हैं. चार बेटियां और एक बेटा. बच्चे शादी की उम्र के हो गए हैं. लता ने अपनी दूसरी बेटी की शादी के लिए चोरी की. लता ने चिक्कबल्लापुर तालुका के केशवारा गांव में रहने वाले अपनी तीसरी बेटी के प्रेमी नवीन कुमार के साथ मिलकर इस चोरी की योजना बनाई.
बाद में, आरोपियों ने चौदेश्वरी मंदिर के पुजारी चिक्कमल्लेशप्पा को अपने जाल में फंसा लिया. चौदेश्वरी मंदिर का पुजारी चिक्कमल्लेशप्पा शराबी है. उसे पैसों का लालच देकर आरोपियों ने मंदिर से सारे सोने-चांदी के गहने चुरा लिए. डिब्बुरहल्ली पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मंदिर के पुजारी चिक्कमल्लेशप्पा से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई.
मंदिर के पुजारी ने इस चोरी की वारदात में शामिल होने की बात कुबूल कर ली. इसके बाद पुलिस ने बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. साथ ही चोरी का माल बरामद कर लिया. लता, जिसने अपनी बेटी की शादी का खर्च उठाने के लिए यह रास्ता अपनाया, आरोपी लता की बेटी का प्रेमी नवीन कुमार और पुजारी चिक्कमल्लेशप्पा जिसने उसका साथ दिया अब पुलिस की गिरफ्त में हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved